नागपुर। विजयादशमी पर आरएसएस के स्थापना दिवस पर मंगलवार को संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की जमकर सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा...
* सीमा की सुरक्षा में ढिलाई न हो।
* यशस्व सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग किया।
* कश्मीर में राष्ट्रीय शक्तियों को बढ़ाने पर काम हो।
* मीरपुर और बालटिस्तान भी कश्मीर।
* कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग।
* जम्मू कश्मीर की स्थिति से चिंता।
* गोरक्षकों को उपद्रवियों से न जोड़े।
* गोरक्षा करने वाले लोग भले।
* छोटी घटनाओं को बड़ा बनाया जा रहा है।
* संविधान की मर्यादा में गोरक्षा हो।
* जाति, धर्म के नाम पर उत्पीड़न बंद हो।
* भारत के विरोधियों का अंत होगा।
* सरकार अच्छा काम करने वाली है।
* दुनिया की कुछ ताकतें भारत को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती।
* लक्षित हमलों पर आरएसएस प्रमुख ने मोदी सरकार की सराहना की।
* अभिनव गुप्त के बिना कश्मीर अधूरा।
* ड्रेस के बदलाव से मीडिया आकर्षित।
* कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस भी मौजूद।
* इस साल की विजयादशमी खास।
* आरएसएस की स्थापना के 90 साल पूरे।