Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में Corona के 16000 से ज्यादा मामले, हरियाणा में 9655 केस

हमें फॉलो करें राजस्थान में Corona के 16000 से ज्यादा मामले, हरियाणा में 9655 केस
, शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (23:07 IST)
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 16,878 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 15 मरीजों की मौत हो गई। दूसरी ओर, पड़ोसी हरियाणा में 9000 से ज्यादा मामले आए हैं। 
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 16,878 नए संक्रमित मरीज मिले। नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 4035, जोधपुर में 2222, अलवर में 1371, भरतपुर में 898, उदयपुर में 857, चित्तोडगढ में 682, अजमेर में 657, कोटा में 594, पाली में 504 संक्रमित शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को राज्य में 10,175 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 84,787 संक्रमित उपचाराधीन हैं। विभाग के अनुसार संक्रमण के कारण 15 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद राज्य में अब तक कुल मिलाकर 9059 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार शाम तक राज्य में 8,99,42,441 लाभार्थियों को कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थी 8,66,25,079, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थी 27,30,346 और ऐहतियात खुराक के लाभार्थी 5,87,016 शामिल है।
हरियाणा में 9000 से ज्यादा : हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 9655 नए मामले आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 892550 हो गई है। इनमें ओमिक्रोन के 208 मामले शामिल हैं। कुल संक्रमितों में से 820357 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें 207 ओमिक्रोन पीड़ित शामिल हैं।
राज्य में ओमिक्रोन के एक समेत कोरोना के 62016 मामले सक्रिय हैं। आज 12 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10154 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 21.57 प्रतिशत, रिकवरी दर 91.91 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

को-विन पोर्टल से कोई डेटा लीक नहीं हुआ, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खुलासा