Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुलिस कस्टडी में लोकसभा जाएंगे सांसद इंजीनियर राशिद, टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Abdul Rashid Sheikh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 26 मार्च 2025 (15:57 IST)
Engineer Rashid news in hindi : दिल्ली उच्च न्यायालय ने आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े एक मामले में जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के सांसद अब्दुल राशिद शेख को पुलिस हिरासत में संसद के मौजूदा सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है।
 
न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह और न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने कहा कि पुलिस ​​इंजीनियर राशिद को 26 मार्च से 4 अप्रैल के बीच हर दिन संसद भवन ले जाएगी और कार्यवाही समाप्त होने के बाद वापस जेल ले आएगी।
 
पीठ ने कहा कि जेल से बाहर रहने के दौरान राशिद को मोबाइल फोन या लैंडलाइन का इस्तेमाल करने या मीडिया से बातचीत करने की इजाजत नहीं होगी।
 
राशिद 2017 के आतंकवादी वित्त-पोषण मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मुकदमे का सामना कर रहे हैं। उन्होंने 10 मार्च के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी, जिसके तहत उन्हें लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए 4 अप्रैल तक अभिरक्षा पैरोल या अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।
 
उल्लेखनीय है कि इंजीनियर राशिद ने जेल ही 2024 के लोकसभा चुनावों में बारामुल्ला संसदीय क्षेत्र से 2 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश के रीवा में कार नहर में गिरी, 3 लोगों की मौत