Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली में पढ़ी हनुमान चालीसा, आरती में शामिल हुई

हमें फॉलो करें webdunia
शनिवार, 14 मई 2022 (11:06 IST)
नई दिल्ली। अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को कनाट पैलेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद उन्होंने आरती भी की।
 
नवनीत आज सुबह अपने पति रवि राणा के साथ आज सुबह 8.30 बजे अपने घर से पैदल मंदिर गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे।
 
सांसद नवनीत राणा ने कहा कि महाराष्ट्र से शकुनि और अपशकुनी के संकट को दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
 
उल्लेखनीय है कि सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को अप्रैल में तब गिरफ्तार कर लिया गया था जब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। फिलहाल दोनों जमानत पर रिहा हो चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्ञानव्यापी मस्जिद में सर्वे : 3 तहखाने खोलकर की वीडियोग्राफी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम