अजान और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब लोकसभा सांसद नवनीत राणा मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निवास मातौश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेगीं।
उन्होंने ऐलान किया है कि शनिवार को वे अपने 500 कार्यकर्ताओं के साथ मुंबई में ठाकरे के घर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेगीं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मस्जिदों में लाउडस्पीकरों पर अजान किए जाने को लेकर विवाद चल रहा है। हाल ही में एमएनएस के राज ठाकरे ने कहा था कि अगर लाउडस्पीकर पर अजान पढना बंद नहीं किया गया तो वे मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढी जानी चाहिए। राज ठाकरे ने यह भी कहा था कि वे मई में अयोध्या जाएंगे।
दरअसल, अजान को लेकर शिवसेना और एमएनएस के बीच भी विवाद चल रहा है। देशभर में अजान को लेकर बहस चल रही है।
ऐसे में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा का यह ऐलान की वे अपने कार्यकताओं के साथ उद्धव ठाकरे के निवास मातौश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ेगी विवाद बढ़ा सकता है।