Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुफ्त के फोन में फीचर्स भी गजब के

हमें फॉलो करें मुफ्त के फोन में फीचर्स भी गजब के
मुंबई। ‍रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा मुफ्त में उपलब्ध करवाए जाने वाले फोन में फीचर्स काफी आकर्षक हैं। सबसे खास बात तो यह फोन 22 भाषाओं के कमांड को सपोर्ट करेगा। 
 
मोबाइल से भुगतान को भी इस फोन में काफी सुरक्षित बनाया गया है। मोबाइल से सुरक्षित भुगतान के लिए यह फोन NFC को भी सपोर्ट करेगा। यह फीचर एप्पल पे और सैमसंग पे की तरह काम करेगा। फोन के साथ यूजर्स अपने बैंक अकाउंट, जन धन अकाउंट, यूपीआई अकाउंट और डेबिट और क्रेडिट कार्ड लिंक कर पाएंगे।
 
जियो फोन न सिर्फ स्मार्ट टीवी बल्कि सामान्य टीवी से भी कनेक्ट हो जाएगा। यह पुराने CRT (कैथोड रे ट्यूब) टीवी से भी कनेक्ट हो जाएगा। इसके माध्यम से यूजर्स जियो ऐप्स पर मौजूद कंटेंट अपनी टीवी स्क्रीन्स पर देख पाएंगे।
 
फोन में एक खूबी और है। 5 नंबर बटन दबाने पर फोन 'डिस्ट्रेस मैसेज' भेजेगा। लोकेशन के साथ इमरजेंसी मैसेज रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक पहुंच जाएगा।

 
  • आइए जानते हैं इसके कुछ और खास फीचर्स...
  • 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले
  • अल्फा न्यूमेरिक कीपैड
  • एफएम रेडियो
  • टॉर्च लाइट
  • हेडफोन जैक
  • एसडी कार्ड स्लॉट
  • फोर-वे नेविगेशन सिस्टम
  • फोन कॉन्टेक्ट
  • कॉल हिस्ट्री
  • जियो ऐप्स

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा धमाका! फ्री में जियो फोन, ये होंगी खूबियां...