श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सेना से कहा है कि स्थानीय प्रशासन को साजोसामान के तौर पर कर्मी और मशीनें मुहैया कराए जाएं जिससे कि नागरिक प्रशासन घाटी में बाढ़ की स्थिति से असरदार तरीके से निपटा जा सके।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में रविवार शाम यहां सईद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में निर्देश जारी किया गया। सैन्य प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि आसन्न बाढ़ के खतरे से मुकाबले के लिए सेना सभी जरूरी मदद सरकार को मुहैया कराएगी।
सईद ने जरूरत पड़ने पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीमों को भी काम पर लगाने का निर्देश दिया। लाल चौक पर सोमवार सुबह बात करते हुए सईद ने कहा कि लोगों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए सरकार सभी तरह के कदम उठा रही है।
सईद ने कहा कि हम हालात की निगरानी कर रहे हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। साथ ही कहा कि मौके के मुआयने के लिए मंत्रियों की एक टीम को तैनात किया गया है।
सईद ने पिछले साल की बाढ़ में प्रभावित होने वाले छोटे कारोबारियों को भी भरोसा दिया कि सरकार उन्हें अपना कारोबार शुरू करने के लिए मदद करेगी। (भाषा)