Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर, जैक मा को पीछे छोड़ा

हमें फॉलो करें मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर, जैक मा को पीछे छोड़ा
, शनिवार, 14 जुलाई 2018 (08:58 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। इस साल अंबानी की दौलत में 27.2 हजार करोड़ का इजाफा हुआ है।


ब्लूमबर्ग के बिलोनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, शुक्रवार को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 3.012 लाख करोड़ रुपए (44.3 अरब डॉलर) हो गई। रिलायंस के शेयर ने कल 11,00 रुपए का स्तर तोड़ दिया। वहीं जैक मा के अलीबाबा समूह को इस साल 1.4 अरब डॉलर का घाटा हुआ है।

इस साल अंबानी की दौलत में 27.2 हजार करोड़ का इजाफा हुआ है। इस दौरान रिलायंस ने अपनी पेट्रोकैमिकल क्षमता को बढ़ाकर दोगुना कर लिया और 4जी सेवा जियो को भी बड़ी सफलता मिली। इस महीने रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी ने 21.5 करोड़ टेलीकॉम ग्राहकों के साथ अपने ई-कॉमर्स कारोबार को अमेजन और वॉलमार्ट की तर्ज पर बढ़ाने का ऐलान किया।
वहीं दूसरी ओर 2018 में जैक मा की 9500 करोड़ रुपए दौलत घटी है। रिलायंस की 1100 शहरों में 15 अगस्त से जियो की ब्रॉडबैंड और डीटीएच सेवा भी लांच करने की योजना है। इस घोषणा के बाद से ही रिलायंस के शेयर में तेजी देखी जा रही है। रिलायंस गुरुवार को ही 100 अरब डॉलर के क्लब में दोबारा शामिल हो गई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या चार पहिया वाहनों के लिए पेट्रोल, डीजल की कीमतें एक समान हो सकती है...