sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोटबंदी से अंबानी खुश, आम आदमी का होगा फायदा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें currency ban
, गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (14:08 IST)
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने नोटबंदी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसका सबसे ज्यादा लाभ आम लोगों को मिलेगा।
 
 
अंबानी ने गुरुवार को यहां समूह की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो की लांचिंग के तीन महीने पूरे होने पर एक विशेष संबोधन में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुराने (500 और 1000 रुपये के) नोटों को बंद करने के दृढ़ एवं ऐतिहासिक कदम फैसले पर बधाई देता हूं। ऐसा करके प्रधानमंत्री कार्यालया ने भारत में डिजिटल समर्थित कम से कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था को सबसे बड़ा प्रोत्साहन दिया है।
 
उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ने से आर्थिक विकास को गति मिलेगी तथा तंत्र में अभूतपूर्व पारदर्शिता और उत्तरदायित्व का समावेश होगा। मैं समझता हूँ कि इस बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा आम लोगों को होगा।
 
अंबानी ने कहा कि जियोमनी जैसे माध्यमों के कारण हर भारतीय अपनी जेब में डिजिटल एटीएम रख सकता है। जियोमनी लाखों केंद्रों पर अपना विस्तार कर रहा है जहां माइक्रो एटीएम लगाए जाएंगे। कम मूल्य के लेकिन संख्या में ज्यादा ट्रांजेक्शनों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारी - विशेषकर छोटे व्यापारी - अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण घटक हैं।
 
ऐसे खुदरा व्यापारियों के लिए जियोमनी मर्चेंट सॉल्यूशन बनाया जा रहा है। यह मंडियों, छोटे दुकानदारों, रेस्टोरेंटों, रेलवे टिकट काउंटरों, बस और जन परिवहन या व्यक्ति से व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प प्रदान करेगा। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर! जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर....