Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ममता से मिले भाजपा नेता मुकुल रॉय, टीएमसी में शामिल होने की संभावना...

Advertiesment
हमें फॉलो करें ममता से मिले भाजपा नेता मुकुल रॉय, टीएमसी में शामिल होने की संभावना...
, शुक्रवार, 11 जून 2021 (15:04 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में वापसी की अटकलों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय में ममता बनर्जी से मुलाकात की।
 
 
पत्रकारों ने घर से निकलते समय जब रॉय से पूछा कि वह कहां जा रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया तृणमूल भवन।बताया जा रहा है कि कभी भी उनकी टीएमसी में वापसी हो सकती है।
 
एक समय तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले रॉय नवम्बर 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से उन्होंने भाजपा से दूरी बनाई हुई है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को मिली बड़ी जीत के बाद कई पुराने सहयोगी टीएमसी में वापस आना चाहते हैं। इसमें मुकुल रॉय का नाम सबसे ऊपर था।
 
हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने अस्पताल में जाकर मुकुल रॉय से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सुभ्रांशु ने ममता बनर्जी की जमकर सराहना की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ किया सांकेतिक प्रदर्शन