Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अखिलेश की हुई साइकिल, अब क्या करेंगे मुलायम...

हमें फॉलो करें अखिलेश की हुई साइकिल, अब क्या करेंगे मुलायम...
नई दिल्ली , मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (08:10 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ समाजवादी नेता मुलायमसिंह यादव अपने बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश के हाथों सपा और साइकिल की लड़ाई में हार गए हैं। अब सबकी की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि मुलायम का अगला कदम क्या होगा। 
 
हालांकि मुलायम के पास के पास अब ज्यादा विकल्प नहीं है लेकिन वह अदालत में चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दे सकते हैं। मुलायम के पास एक विकल्प यह भी है कि अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष मानते हुए संरक्षक की भूमिका स्वीकार कर लें। हालांकि उनके तेवरों को देख ऐसा लगता नहीं है। 
 
मुलायम के सामने एक अन्य विकल्प यह है कि वह अखिलेश और सपा के खिलाफ नए चुनाव चिह्न के साथ मैदान में उतर जाए। उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए थे कि अखिलेश ने मुस्लिमों की अनदेखी की है और अगर वह नहीं माना तो मैं उसके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। 
 
इस बीच वरिष्ठ सपा नेता रामगोपाल यादव ने इस बात के संकेत दिए हैं कि पार्टी उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस से समझौता कर सकती है। उत्तरप्रदेश में कई स्थानों पर लगे प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के पोस्टरों से भी इस बात के संकेत मिल रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन ने की ट्रंप की आलोचना, एक चीन नीति पर समझौता नहीं