उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण तिवारी ने समाजवादी पार्टी में जारी खींचताद के बीच मुलायमसिंह यादव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे पार्टी की कमान अपने सुयोग्य पुत्र अखिलेश यादव को सौंप दें।
तिवारी ने मुलायम को लिखे पत्र में कहा कि मैंने सदा आपको अपने छोटा भाई माना है और अखिलेश को भतीजा। मेरा सुझाव है कि आप अखिलेश को पार्टी का दायित्व सौंपें और उन्हें पूरा आशीर्वाद दें। उन्होंने पत्र में लिखा कि अखिलेश यादव आज देश की युवा पीढ़ी के अग्रणी नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं। सभी दलों और पार्टियों के नेता भी इस सत्य को स्वीकार करते हैं।
अपने पत्र में एनडी तिवारी ने आगे लिखा कि आपने सही सही समय अखिलेश को राजनीति में उतारकर देश को एक अनुभवी नेता दिया है। अब अखिलेश को पूरे हृदय से आशीर्वाद देने में आपका, समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश के हित में है। तिवारी ने पत्र में उम्मीद जताई कि अखिलेश को मुलायम का आशीर्वाद मिलेगा।