लखनऊ। समाजवादी पार्टी में टिकट वितरण को लेकर पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में मतभेद उभरे हैं। मुलायम सिंह ने उम्मीदवार चयन में शिवपाल यादव के समर्थकों को तरजीह देते हुए अखिलेश यादव को झटका दिया है।
इसके बाद अखिलेश यादव ने मुलायम द्वारा घोषित सूची के 79 उम्मीदवारों को बदल डाला। अखिलेश यादव ने समर्थकों की बैठक भी बुलाई है। खबरों के मुताबिक इसमें वे बड़ा फैसला ले सकते हैं। खबरों के अनुसार अपने समर्थकों को नजरअंदाज किए जाने से नाराज अखिलेश ने पिता के खिलाफ बगावती सुर अपनाते हुए 325 उम्मीदवारों की अपनी अलग सूची जारी कर दी है।
इस सूची में मुलायम द्वारा जारी की गई सूची के 79 उम्मीदवारों को शामिल नहीं किया गया है। अखिलेश द्वारा अलग सूची जारी करने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव ने दो दिन पहले मुलायम सिंह को अपनी लिस्ट दी थी। (एजेंसियां)