Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

त्योहारों पर मुंबई में आतंकी हमले की आशंका, भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलर्ट

हमें फॉलो करें त्योहारों पर मुंबई में आतंकी हमले की आशंका, भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलर्ट
, मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (14:39 IST)
मुंबई। खुफियों एजेंसियों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर आतंकी हमले की आशंका जताई है। मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में अलर्ट जारी कर दिया है।
 
खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि त्योहारों के दौरान आतंकी रिमोट से कंट्रोल किए जाने वाले एयरक्राफ्ट या एयर मिसाइल के जरिए भीड़भाड़ वाले इलाकों पर हमला कर सकते हैं।
 
हमले की आशंका के बाद शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ड्रोन उड़ाने, लाइट एयरक्राफ्ट्स, पैरा ग्लाइडिंग पर भी पाबंदी लगा दी गई है। यह आदेश अगले 30 दिनों तक जारी रहेगा
 
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते खूफिया सूत्रों की ओर से खबर आई थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत में हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अल-बद्र को दी है।  इन संगठनों के आतंकियों को विशेष ट्रेनिंग देकर रावलकोट, खुईरेट्टा, समानी और सियालकोट के लांच पैड्स पर भेज दिया गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hathras Case: CBI जांच समेत सभी पहलुओं की निगरानी करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट