Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई में बारिश का कहर, नौसेना-एनडीआरएफ अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई में बारिश का कहर, नौसेना-एनडीआरएफ अलर्ट
मुंबई , बुधवार, 30 अगस्त 2017 (07:38 IST)
मुंबई। मुंबई और इसके समीपवर्ती इलाकों में भारी बारिश के मद्देनजर नौसेना के हेलीकॉप्टरों को एहतियातन राहत एवं बचाव कार्यों में तैनात करने के लिए तैयार रखा गया है और एनडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
 
नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ बचाव दल एवं गोताखोर भी तैनाती के लिए तैयार हैं। प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि सीकिंग 42 सी दिन/रात तलाश एवं बचाव कार्य के लिए तैयार हैं। चिकित्सा दल एवं गोताखोर तत्काल तैनाती के लिए तैयार हैं।
 
प्रवक्ता ने कहा कि पांच बाढ़ बचाव दल और गोताखोरों के दो दल मुंबई में विभिन्न स्थानों पर सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।
 
मुंबई स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के पांच दलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में आफत की बारिश, जानिए क्या है ताजा हाल...