Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर फायरिंग, परिवार के लोगों पर आरोप, चाचा राफे राणा समेत कई लोग पुलिस हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर फायरिंग, परिवार के लोगों पर आरोप, चाचा राफे राणा समेत कई लोग पुलिस हिरासत में
, मंगलवार, 29 जून 2021 (12:37 IST)
मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है। इस हमले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

शायर राणा के बेटे तबरेज राणा के अनुसार वे पुरानी प्रॉपर्टी के विवाद में रायबरेली पहुंचे थे। वे सोमवार को लखनऊ जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। तबरेज राणा ने अपने ही परिवार के 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली में दर्ज की है।

शहर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुनव्वर राणा के भाई और तबरेज के चाचा राफे राना सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार सपा नेता राफे राना इस हमले में शामिल है और वे आजम खान के करीबी माने जाते हैं।

रायबरेली में तबरेज राणा पर बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी। इस हमले में तबरेज बाल-बाल बच गए। गोली उनकी गाड़ी पर लगी। अचानक हुए इस हमले से आस-पास हड़कंप मच गया।

तबरेज राणा अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे। तभी लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शाम करीब छह बजे पेट्रोल पंप के पास बिना नंबर की पल्सर बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। कई राउंड गोलियां चलाने के बाद हमलावार भाग गए। मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की लेकिन हमलावर दूर जा चुके थे।

शायर मुनव्वर राणा शहर कोतवाली के किला बाजार मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनका शहर में जमीन संबधी विवाद परिवार के लोगों से काफी समय से चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! केस घटे हैं पर खत्म नहीं हुई है Corona की दूसरी लहर