Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में फिर हत्या, केजरीवाल का सवाल, क्राइम मुद्दा नहीं तो कैसे निकलेगा समाधान?

हमें फॉलो करें kejriwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (12:07 IST)
delhi crime : बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात पर हुए विवाद के बाद 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। केजरीवाल ने हत्या पर नाराजगी जताते हुए एक बार फिर दिल्ली कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर क्राइम मुद्दा नहीं है तो कैसे निकलेगा समाधान।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दिल्ली में खुलेआम लोगों के मर्डर हो रहे हैं और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है। दिनदहाड़े महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं, महिलाएं डरी हुई हैं, और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर खुलेआम गोलियां चल रही हैं, और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है। व्यापारियों को फिरौती के फोन आ रहे हैं, और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है। अगर आप समस्या को स्वीकार ही नहीं करोगे तो समाधान कैसे निकलेगा?
 
आप नेता ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि कल रात मंगोलपुरी में भी सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परसों दिल्ली में तीन मर्डर हुए थे। क्राइम के खिलाफ सभी दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। सबसे जरूरी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा है।

मृतक के भतीजे के अनुसार, पंकज का मंगोलपुरी के के ब्लॉक के 3 लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा तो बीच-बचाव किया। हमलावरों के पास पिस्तौल थी। उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बोले, खोदोगे तो देश का सौहार्द खो दोगे