Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक और श्रद्धा हत्याकांड! चाकू से हत्या, फिर कटर मशीन से किए शव के 6 टुकड़े

हमें फॉलो करें murder
, गुरुवार, 25 मई 2023 (10:26 IST)
Shradha walker murder like case: हैदराबाद में श्रद्धा हत्याकांड की तरह एक और हत्या का मामला सामने आया है। इसमें आरोपी ने महिला पार्टनर की चाकू से गोद कर पहले हत्या की। इसके बाद कटर मशीन से शव के 6 टुकड़े किए और फिर फ्रीज में रख दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बदबू से बचने के लिए आरोपी शव पर परफ्यूम छिडकता और घर में तेज गंध वाली अगरबत्ती लगाता था।

दरअसल, हैदराबाद की एक 55 वर्षीय महिला पार्टनर का शेयर बाजार के एक ब्रोकर के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले एक डंपिंग यार्ड से महिला का कटा सिर मिला था। सिर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद एक 48 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने हत्या करने के बाद अपने पार्टनर के शरीर को पत्थर काटने वाली मशीन से 6 टुकड़े किए और फ्रिज में रख दिए। इसके बाद समय मिलने पर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।

जांच में सामने आया कि आरोपी ने महिला के पैर और हाथ अपने घर के फ्रीज में रख दिए थे और दुर्गंध से बचने के लिए उस पर इत्र का छिड़काव करता था। हैदराबाद पुलिस को 17 मई को शहर में मुसी नदी के पास एक कटा हुआ सिर मिला था।

पुलिस के मुताबिक पुलिस ने शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले अविवाहित बी. चंद्र मोहन को गिरफ्तार किया है। उसके यारम अनुराधा रेड्डी के साथ पिछले 15 साल से अवैध संबंध थे। कई साल पहले ही महिला के पति का निधन हो गया था, जिसके बाद उसने एक अस्पताल में नर्स के रूप में काम भी किया था। अनुराधा आरोपी चंद्र मोहन के साथ ही दिलसुखनगर स्थित चैतन्यपुरी कॉलोनी स्थित उसके घर में रह रही थी।

महिला 2018 से ब्याज पर जरूरतमंदों को पैसा उधार देती थी। उनके बीच मतभेद तब पैदा हुए, जब चंद्रमोहन ने उससे ऑनलाइन व्यापार करने के लिए लगभग 7 लाख रुपए लिए थे, लेकिन उसने महिला के पैसे नहीं चुकाए। जब अनुराधा ने उस पर पैसों के लिए दवाब बनाया तो उसने हत्या की साजिश रची और इस खौफनाक हत्या को अंजाम दिया।
Edited by navin rangiyal/Agencies

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी, जानिए देश के महानगरों में क्या दाम