Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयर इंडिया एक्सप्रेस का मस्कट जा रहा विमान वापस लौटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Air India
, सोमवार, 23 जनवरी 2023 (15:28 IST)
तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम से ओमान के मस्कट जा रहा, एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कम्प्यूटर प्रणाली में तकनीकी खामी आने के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद सुरक्षित लौट आया।
 
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार 105 यात्रियों को दोपहर एक बजे के बाद एक अन्य उड़ान से मस्कट भेजा गया।
 
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सुबह साढ़े 8 बजे उड़ान भरने वाला विमान आईएक्स 549 सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया। विमान के एक पायलट ने तकनीकी खामी देखी थी।
 
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने उड़ान के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौटने के बाद सुबह बताया था कि सभी 105 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
 
उन्होंने बताया था कि एयरलाइन यात्रियों के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की गई है और सभी यात्रियों का अच्छी तरह खयाल रखा गया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर कैसे नेताजी सुभाषचंद बोस ने अपने राष्‍ट्र के लिए यह सब कर दिखाया?