Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता नोमानी ने किया MVA का समर्थन

हमें फॉलो करें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता नोमानी ने किया MVA का समर्थन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 13 नवंबर 2024 (19:29 IST)
Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के प्रवक्ता मौलाना खलील उर रहमान सज्जाद नोमानी ने बड़ा ऐलान किया है। नोमानी ने महाविकास आघाड़ी (MVA) को समर्थन देने का फैसला लिया है। नोमानी ने कहा कि वो महाविकास आघाड़ी के 269 प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे और अपने लोगों से कहेंगे कि उनको वोट दें।
खबरों के अनुसार, नोमानी ने कहा, महाराष्ट्र 2024 के विधानसभा चुनाव का असर न सिर्फ राज्य के भविष्य पर बल्कि पूरे देश के भविष्य पर पड़ने वाला है। हमने महाविकास आघाड़ी की 269 सीटों पर समर्थन का फैसला किया है। महाविकास आघाड़ी के अलावा हमने कुछ सीटों पर दूसरी पार्टी के लोगों को समर्थन देने का भी फैसला किया है।
नोमानी ने कहा कि 117 प्रत्याशी जो मराठा और OBC समाज से आते हैं, उन्हें हमारा समर्थन है, इसके अलावा 23 मुस्लिम उम्‍मीदवारों को भी हमारा समर्थन रहेगा। नोमानी ने कहा कि वो महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे और अपने लोगों से कहेंगे कि उनको वोट दें।
इससे पहले महाविकास आघाड़ी को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने 17 मांगों वाला पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर उनको चुनाव में समर्थन चाहिए तो हमारी मांगों को मानना पड़ेगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?