Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी का पत्रकारों से 'दिवाली मिलन'

हमें फॉलो करें पीएम मोदी का पत्रकारों से 'दिवाली मिलन'
, शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (10:29 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार सार्वजनिक रूप से शनिवार को राजधानी दिल्ली के भाजपा दफ्तर में पत्रकारों से 'दिवाली मिलन समारो' में शामिल हुए। 9, अशोक रोड पर आयोजित दिवाली मिलन समारोह में मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई भाजपा नेता उपस्थित हैं।
 





पत्रकारों से मुखातिब होते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि...
* प्रधानमंत्री ने मोदी ने वहां मौजूद पत्रकारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की।
* देश का मीडिया देश को बदलने में कितनी भूमिका निभा सकता है, यह सफाई अभियान के बाद देखने को मिला है।
* स्वास्थ्य के लिए सफाई सबसे बड़ा माध्यम है।

* अब देश में माहौल बन रहा है कि हम सब मिलकर काम करेंगे।
* मैं इस बात के लिए आपका ऋण हृदय से स्वीकार करता हूं।
* आपने तो अपनी कलम को ही झाड़ू में बदल दिया है। यह देश के लिए सबसे बड़ी सेवा है।
* पहले ये माहौल था कि सब कुछ सरकार करेगी, अब माहौल बना है कि सब मिलकर करेंगे।
* स्वच्छता अभियान की मीडिया में काफी चर्चा। सफाई पर इन दिनों काफी लिखा और दिखाया जा रहा है। यह देश की सबसे बड़ी सेवा है।
* आप से पुराना नाता है। यह और व्यापक व गहरा कैसे बने, यह रास्ता खोज रहा हूं।
* आपसे सिर्फ सूचनाएं ही नहीं कभी कभी दृष्टि ‍भी मिलती है, जो काफी काम की होती है।
* आपकी सभी बातों का लाभ होता है।
* मीडिया का एक बात पर हृदय से आभार।


* आप सबको दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं हैं।
* भाई दूज की भी मेरी आप सबको शुभकामनाएं।
* आपसे मेरा काफी अच्छा दोस्ताना रहा है, जिसका मुझे गुजरात में काफी फायदा मिला है।
* वे दिन भी कुछ और थे जब मैं आपके इंतजार में कुर्सियां लगाकर रखता था।
* मोदी ने कहा, पहले खुलकर बातें होती थीं, दोस्ता संबंध हुआ करता था...


* शाह ने कहा कि मैं अब आपके और मोदीजी के बीच नहीं आना चाहता।
* ये दिवाली बीजेपी के लिए शुभ है... चार महीने पहले दिल्ली की सत्ता दिलाई, अब महाराष्ट्र और हरियाणा में जीतें हैं- अमित शाह
* भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार की दीपावली बहुत ही शुभ आई है।
* अमित शाह ने पत्रकारों को दीपावली और नववर्ष की शुभकामना दी।

* नरेंद्र मोदी पत्रकारों और संपादकों से दिवाली मिलने के लिए भाजपा दफ्‍तर पहुंचे।

* यह समारोह प्रधानमंत्री द्वारा एनडीए सांसदों के लिए आयोजित होने वाली चाय पार्टी से ठीक एक दिन पहले हो रहा है। सुलह के संकेतों के बीच शिवसेना के सभी सांसद प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को नई दिल्ली में एनडीए सांसदों के लिए आयोजित चाय पार्टी में शामिल होंगे।
 
* इस बीच, शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम में शामिल होने के संबंध में पैदा हुए भ्रम को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा है कि यह कार्यक्रम सिर्फ केंद्र में सत्तरूढ़ गठबंधन के सांसदों के लिए है, इसलिए उनके नेता नहीं जाएंगे। नरेंद्र मोदी सरकार में शिवसेना के एकमात्र सदस्य अनंत गीते ने कहा, मैं इसमें शामिल होऊंगा और इसी प्रकार शिवसेना के सभी सांसद शामिल होंगे। (एजेंसी)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi