Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी के डेढ़ घंटे के संबोधन की महत्वपूर्ण बातें

हमें फॉलो करें मोदी के डेढ़ घंटे के संबोधन की महत्वपूर्ण बातें
नई दिल्ली , सोमवार, 15 अगस्त 2016 (15:57 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 70वें स्वतंत्रता दिवस पर अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को डेढ़ घंटे तक संबोधित किया जिसमें उन्होंने स्वराज से सुराज और गरीबों, किसानों से लेकर युवाओं के लिए रोजगार तक की बात की। उन्होंने माओवाद और आतंकवाद की भी चर्चा की तथा आतंकवाद को बढ़ावा देने पर पड़ोसी देश पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। 


 
मोदी के भाषण की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-
 
* पाकिस्तान को आतंकवाद पर कड़ा संदेश। बलूचिस्तान, गिलगिट और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का किया उल्लेख।
* गरीबों के इलाज पर 1 लाख रुपए तक का खर्च सरकार वहन करेगी। इसके लिए आरोग्य योजना की घोषणा।
* स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में 20 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा।
* आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर बनेंगे संग्रहालय। 
* 9,000 पदों पर बगैर साक्षात्कार के होंगी भर्तियां।
* आतंकवाद और माओवाद की तरफ भटके युवकों से मुख्य धारा में लौटने की अपील।
* सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गरीब की थाली महंगी नहीं होने दूंगा। 
* सरकार के काम का ब्योरा दूंगा तो एक हफ्ते तक लाल किले से बोलता रहूंगा।
* पहले सरकारें आरोपों से घिरी रहती थीं, लेकिन आज अपेक्षाओं से घिरी है। 
* महंगाई को 6 प्रतिशत तक नियंत्रित किया। इसको 4 प्रतिशत तक रखने के लिए आरबीआई के साथ करार।
* सरकारी उपायों के बल पर दलहन की बुआई डेढ़ गुना बढ़ी।
* 95 प्रतिशत किसानों को गन्ना बकाए का भुगतान। 
* 1 मिनट में दिए जा रहे हैं 15 हजार रेलवे टिकट। 
* सरकार के 40 बड़े अस्पतालों में ऑनलाइन पंजीकरण हो रहा है।
* पहले पासपोर्ट पाने में 4-5 महीने लगते थे, अब हफ्ते-दो हफ्ते में मिल जाता है।
* 24 घंटे में कंपनी पंजीकरण का काम हो रहा है। 1 महीने में 900 कंपनियों का हुआ पंजीकरण।
* पहले 1 दिन में 70 से 75 किलोमीटर सड़क बनती थी और अब 100 किलोमीटर बन रही है।
* 70 करोड़ देशवासियों को आधार कार्ड से जोड़ा गया है। जन-धन योजना से 21 करोड़ को जोड़ा।
 * 60 वर्ष में 14 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन मिले थे जबकि अब 60 सप्ताहों में 4 करोड़ कनेक्शन दिए गए।
* 3 साल में 5 करोड़ परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।
* 1,700 पुराने और अनुपयोगी कानूनों को रद्द किया।
* 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत 2 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया। 70 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त।
* 13 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए, 77 करोड़ बांटने का लक्ष्य। इससे होगी 20 हजार मेगावॉट बिजली और 1.25 लाख करोड़ रुपए की बचत।
* 350 रुपए वाला एलईडी बल्ब अब 50 रुपए में। 
* एक राष्ट्र, एक ग्रिड और एक कीमत की ओर हम बढ़ रहे हैं।
* पुरानी लटकी 118 परियोजनाएं फिर शुरू कीं।
* सामाजिक बुराइयों से लड़ना होगा। सशक्त समाज के बिना सशक्त हिन्दुस्तान संभव नहीं। सामाजिक न्याय पर बल देते हुए गरीब-अमीर, जाति-धर्म, छोटे-बड़े का भेदभाव खत्म करना होगा।
* देश में 50 से ज्यादा मोबाइल निर्माण संयंत्र लगे। युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं।
* छोटी दुकानें अब 365 दिन खुलेंगी। इसके लिए बनाया है कानून।
* बिल्डरों पर नकेल कसने और समय पर लोगों को मकान दिलाने के लिए कानून।
* एयर इंडिया, बीएसएनएल और शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया परिचालन लाभ में। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप ने प्रधानमंत्री के भाषण को 'सर्वाधिक उबाऊ भाषण' बताया