Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सस्ती विमान सेवा की शुरुआत, क्या बोले पीएम मोदी...

हमें फॉलो करें सस्ती विमान सेवा की शुरुआत, क्या बोले पीएम मोदी...
शिमला , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (11:08 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सस्ती विमान सेवा की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा... 

* भारत के पास हाइड्रो पॉवर की बहुत अधिक संभावना। 
* दुनिया में सबसे तेज गति से विकास पर्यटन के क्षेत्र में। 
* देश की एकता के लिए हवाई सेवा जरूरी। 
* छोटे शहरों में हवाई सेवा शुरू करने की जरूरत। 
* पूंजी निवेश के लिए हवाई सेवा जरूरी। 
* अमृतसर-पटना-नांदेड़ सर्कुलर सेवा शुरू करें, इससे सिख यात्रियों को फायदा। 
* नई दिल्ली से शिमला, नांदेड़ से हैदराबाद के बीच सस्ती हवाई सेवा। 
* हवाई सफर से समय की बचत होगी। 
* हवाई जहाज में हवाई चप्पल वाले लोग दिखाई दें। 
* युवाओं को अवसर मिलने पर वे देश की तस्वीर बदल देंगे। 
* हवाई सेवा के लिए भारत में अधिक अवसर।
* पहले हमारी सोच थी हवाई यात्रा राजा-महाराजाओं के लिए। 
* पहले धनी सफर ही हवाई सफर करते थे। 
* हेलीकॉप्टर से आधे घंटे की उड़ान या विमान से 1 घंटे की उड़ान के लिए 2,500 रुपए लगेंगे। 
* मोदी ने 128 हवाई मार्गों पर सस्ती उड़ान सेवा की शुरुआत की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलओसी के पास सेना के कैंप पर हमला, 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर...