Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रपति भवन में गश खाकर गिरा जवान, मोदी ने कहा- सेहत का ध्यान रखें

हमें फॉलो करें राष्ट्रपति भवन में गश खाकर गिरा जवान, मोदी ने कहा- सेहत का ध्यान रखें
, सोमवार, 25 जून 2018 (15:41 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान सोमवार को भारतीय वायुसेना का एक जवान भारी गर्मी के चलते गश खाकर गिर पड़ा। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसके बारे में पता चला तो वे उससे मिले और सेहत का खयाल रखने की नसीहत दी।
 
 
दअरसल, मोदी सोमवार को सेशल्ज के राष्ट्रपति डैनी फॉरे के स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन में उपस्थित थे। मेहमान राष्ट्रपति के गार्ड ऑफ ऑनर के लिए तेज गर्मी और धूप में खड़े रहने के कारण एयरफोर्स के एक गार्ड की तबीयत बिगड़ गई। समरोह के दौरान ही वह गश खाकर गिर पड़ा।
 
 
गार्ड ऑफ ऑनर की औपचारिकता पूरी होने के बाद मोदी चलते हुए बेहोश होने वाले जवान के पास पहुंचे और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने जवान से अपने स्वास्थ्य का खयाल रखने के लिए भी कहा। जानकारी के मुताबिक कुछ मिनट गार्ड के पास रुकने के बाद मोदी वहां से चले गए। 
 
 
गौलतलब है कि सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फार ने आज पीएम मोदी से बातचीत की। दोनों नेता रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों सहित दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग की समीक्षा करेंगे। 
 
 
अहमदाबाद और गोवा के दौरे के बाद फार कल दिल्ली पहुंचे थे, जिनकी आगवानी विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने की थी। फार अपने छह दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गुजरात पहुंचे थे। वह शनिवार को साबरमती आश्रम गए थे, जहां महात्मा गांधी 1917 और 1930 के बीच रहे थे।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में नहीं कटेंगे 16 हजार 500 पेड़, हाईकोर्ट ने लगाई रोक