Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रगति के नए मानदंड स्थापित किए : अमित शाह

हमें फॉलो करें मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रगति के नए मानदंड स्थापित किए : अमित शाह
नई दिल्ली , गुरुवार, 26 मई 2016 (17:07 IST)
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार के गुरुवार को 2 वर्ष पूरे होने पर शुभकामना व्यक्त करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सरकार ने इस अवधि में सबका साथ, सबका विकास की विचारधारा को चरितार्थ करते हुए देश के विकास एवं प्रगति के नए मानदंड स्थापित किए हैं।
शाह ने कहा कि भाजपा पूरे देश में सरकार के 2 वर्ष को 'विकास पर्व' के रूप में मना रही है। भाजपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि देश में विकास और प्रगति के नए मापदंड स्थापित कर 'सबका साथ-सबका विकास' की विचारधारा को चरितार्थ करते हुए निरंतर जनकल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के उपलब्धिपूर्ण 2 वर्ष पूरे हुए। 
 
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर करोड़ों गौरवान्वित भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस अवसर पर फेसबुक पर कहा कि भारत में बदलाव लाने के लिए सक्रिय और लोकोन्मुखी कदम उठाए गए।
 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले कहा जाता था कि भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है और इसे सुधार की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने भारत में बदलाव लाने के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं।
 
सिंह ने कहा कि राजग सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान देश को सुशासन और विकास की पटरी पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सही दिशा में बढ़ा जा रहा है। सरकार के कामकाज के स्वरूप में बदलाव आया है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मेरा देश आगे बढ़ रहा है, बदल रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#Webviral फर्श पर पड़े चश्मे को समझ लिया आर्ट