Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आरटीआई में हुआ खुलासा, मोदी सरकार ने 4 साल में प्रचार पर खर्च किए 4,343 करोड़ रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें आरटीआई में हुआ खुलासा, मोदी सरकार ने 4 साल में प्रचार पर खर्च किए 4,343 करोड़ रुपए
, सोमवार, 14 मई 2018 (21:22 IST)
मुंबई। एक आरटीआई आवेदन पर मिली जानकारी के अनुसार नरेन्द्र मोदी सरकार ने मई 2014 में सत्तारूढ़ होने के बाद से विज्ञापनों पर 4,343 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसी ब्यूरो ऑफ आउटरिच कम्युनिकेशन ने मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के आरटीआई आवेदन पर यह जानकारी दी।
 
एजेंसी ने बताया कि यह राशि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा आउटडोर प्रचार पर खर्च की गई। एजेंसी ने कहा कि सरकार ने अपने कार्यक्रमों के विभिन्न मीडिया मंचों पर विज्ञापन पर 4,343.26 करोड़ रुपए खर्च किए।
 
मिली जानकारी के अनुसार 1 जून 2014 से 7 दिसंबर 2017 के बीच प्रिंट मीडिया में विज्ञापनों पर 1732.15 करोड़ रुपए खर्च किए गए जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 1 जून 2014 से 31 मार्च 2018 के बीच 2079.87 करोड़ रुपए खर्च किए गए। जून 2014 से जनवरी 2018 के बीच आउटडोर विज्ञापनों पर 531.24 करोड़ रुपए खर्च किए गए। एजेंसी के वित्तीय सलाहकार तपन सूत्रधार ने खर्च का ब्योरा दिया।
 
जवाब में कहा गया है कि प्रिंट मीडिया में समाचार पत्र-पत्रिकाएं आती हैं वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में टीवी, इंटरनेट, रेडियो, डिजिटल सिनेमा, एसएमएस आदि आते हैं। आउटडोर विज्ञापनों में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, रेलवे टिकट आदि आते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनीष पांडे बना रहे हैं आईपीएल में 5 लाख रुपए का एक रन