बनासकांठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के बनासकांठा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा...
* यह लड़ाई भारत का भाग्य बदलने की है। जाली नोटों से देश को मुक्ति दिलाने की है।
* गरीबों को लूटने का खेल, मध्यमवर्गीय का शोषण करने का खेल अब नहीं चलेगा।
* लोगों को आलोचना करने का हक।
* बैंक, एटीएम की लाइन पर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं।
* कागज के नोटों का जमाना जाने वाला है।
* हिंदुस्तान तेजी से आगे बढ़ रहा है।
* अब आपका बटुआ मोबाइल में है।
* अब तो मोबाइल फोन में हीं बैंक आ गया है।
* नोटों के अंबार अर्थतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।
* किसी कालेधन वाले को नहीं छोड़ेंगे।
* भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए फैसला अहम।
* मैंने सारे पिछले दरवाजे बंद कर दिए हैं।
* 8 नवंबर के बाद धांधली करने वाले नहीं बचेंगे।
* धीरे-धीरे पहले जैसी स्थिति हो जाएगी।
* 50 दिन बाद आपके सामने ही हालात बदलेंगे।
* मैं जनता के बीच अपनी बात रखता हूं।
* मुझे लोकसभा में नहीं बोलने दिया जाता, इसलिए मुझे जनसभा में बोलने का फैसला करना पड़ा। विपक्षी दल चर्चा से भाग रहे हैं।
* राष्ट्रपति को सांसदों को टोकना पड़ा।
* हमारे राष्ट्रपति संसद के कामकाज न होने से दुखी।
* नोटबंदी पर संसद नहीं चलने दी जा रही है।
* मैने कभी अपना नहीं, देश का भला सोचा।
* नोटबंदी पर लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया।
* ईमानदारों को भड़काया जा रहा है। भड़काने के बाद भी उन्होंने सरकार का साथ दिया है।
* देश का ईमानदार नागरिक दुखी था, देश का ईमानदार नागरिक परेशान था।
* 70 साल से ईमानदारों को लूटा गया।
* बेईमानों को भ्रष्टाचारियों से परेशानी नहीं थी।
* जाली नोट के कारोबारी नोट बहा रहे हैं।
* आतंकवाद के खिलाफ हथियार से नोटबंदी।
* मेरी लड़ाई आतंकवाद से।
* नोटबंदी से रुपए की कीमत बढ़ी।
* छोटे लोगों की ताकत बढ़ी।
* आठ तारीख से पहले बड़ों की पुछ थी, छोटों की ओर कोई देखता नहीं था।
* आठ तारीख के बाद 100 के नोट में जान आ गई।
* आठ नवंबर के पहले 100 के नोट, 50 के नोट, 20 के नोट की कीमत थी क्या।
* आज पुरे देश में चर्चा चल रही है नोटों का क्या होगा।
* आज दुनियाभर में चीज की मांग बहुत।
* बनास डेयरी ने भी अमूल डेयरी के साथ चीज का उत्पादन शुरू किया।
* ड्रीप इरिगेशन में बनासकांठा नंबर वन।
* दुनिया में शहद की मांग।
* पशुपालन के साथ मधुमक्खी पालन से अतिरिक्त आमदनी।
* श्वेत क्रांति के साथ ही यहां स्वीट क्रांति का भी बिगुल बजाया।
* बनासकांठा ने किसानों को पशुपालन की ओर मोड़ा।
* बनासकांठा आलू के लिए जाना जाने लगा है।
* बनासकांठा के किसानों ने प्रगतिशील किसानों की छवि बनाई।
* बनासकांठा को बचाने के लिए पानी को बचाना होगा।
* सीएम बनने के बाद पहला सार्वजनिक कार्यक्रम बनासकांठा में हुआ।
* सीएम बना तो मेरा मजाक उड़ाया जाता था।
* बनास के किसानों ने यहां की सूखी धरती को सोने में तब्दील कर दिया।
* कच्छ और बनास के लोग रोजी रोटी की तलाश में बाहर जाते थे।
* बनासकांठा की माताओं की मेहनत के चलते श्वेत क्रांति।
* 25 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का बनासकांठा दौरा।
* मैं प्रधानमंत्री के रूप में नहीं संतान के रूप में यहां आया हूं।
* देश को बनासकांठा के किसानों के काम का पता चलना चाहिए।
* यहां पर पीएम दूध की एक खास वेराइटी को भी लांच किया, जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है।
* यह प्लांट करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है।
* बनासकांठा में मोदी ने बनास डेयरी के चीज प्लांट का उद्घाटन किया।
(फोटो : हरीश चौकसी, गुजरात से)