नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की बैठक में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा कि मैं ना बैठूंगा, न बैठने दूंगा।
संसदीय दल की बैठक में आज प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस वृक्ष में फल लगता है वो विन्रम हो जाता है। आपको विनम्र होना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सदस्यों से मोबाइल एवं शैक्षणिक संस्थानों के जरिए सरकारी कामों को प्रचारित करने और बड़े पैमाने पर युवाओं तक पहुंचने को कहा।