Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी की अध्यक्षता में हुई सिंधु जल समझौते की समीक्षा बैठक

हमें फॉलो करें मोदी की अध्यक्षता में हुई सिंधु जल समझौते की समीक्षा बैठक
नई दिल्ली , सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (15:36 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिन्धु नदी के जल बंटवारे से संबंधित समझौते को लेकर  सोमवार को यहां अहम समीक्षा बैठक की।
प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के  मुख्य सचिव नृपेन्द्र मिश्रा तथा विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद थे। बैठक में पाकिस्तान  की तरफ बहने वाली सिन्धु, झेलम और चिनाब नदियों के जल के बेहतर इस्तेमाल पर  विचार-विमर्श हुआ। 
 
सिन्धु नदी के जल बंटवारे को लेकर पाकिस्तान के साथ 56 साल पहले समझौता हुआ था। इस  समझौते के तहत पाकिस्तान को सिन्धु, झेलम और चिनाब नदियों का 80 फीसदी पानी  मिलता है। जल संसाधन मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास पर  इस संबंध में मोदी को जल बंटवारे से जुड़े विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया।
 
जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सैन्य ठिकाने पर हाल में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 22  सितंबर को स्पष्ट कर दिया था कि इस तरह के समझौते के निरंतर काम करने में दोनों पक्षों  के बीच 'परस्पर विश्वास और सहयोग' महत्वपूर्ण होते हैं। इस तरह के समझौते एकपक्षीय नहीं  हो सकते। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बनाया जाना चाहिए