Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचे, होगी भोज राजनीति...

हमें फॉलो करें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचे, होगी भोज राजनीति...
, मंगलवार, 20 जून 2017 (18:22 IST)
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को यहां आयोजित योग शिविर में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच वायुसेना के विशेष विमान से मंगलवार को यहां पहुंचे।
 
राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमौसी हवाई अड्डे पर मोदी की आगवानी की। हवाई अड्डे से मोदी हेलीकॉप्टर से केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के विमान ने शाम करीब पांच बजे हवाई अड्डे पर लैंड किया। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। 
 
सीडीआरआई में करीब 40 मिनट के प्रवास के दौरान मोदी नई इमारत का उदघाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला पास ही में स्थित अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर रुख करेगा।
 
एकेटीयू में मोदी नए भवन और पुस्तकालय का उदघाटन करेंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे। वह लखनऊ कानपुर 400 केवी पारेषण लाइन को समर्पित करेंगे। इसके अलावा मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थियों को स्वामित्व पत्र सौंपेंगे। एकेटीयू से निकलने के बाद मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी बंगले जाएंगे जहां उनके रात्रि भोज की व्यवस्था की गई है। रात्रि विश्राम के लिए वह चंद कदम की दूरी पर राजभवन चले जाएंगे। 
 
प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के गठन के बाद मोदी का यह पहला दौरा है। यह दौरा कई मायनो में अहम माना जा रहा है। बिहार के राज्यपाल और दलित नेता रामनाथ कोविंद को सोमवार को ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार प्रस्तावित किया था।     
 
मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज देंगे। इस भोज में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती समेत मुख्य विरोधी पार्टियों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है, जिसमें भाग लेने के लिए सपा संरक्षक मुलायमसिंह यादव ने अपनी हामी भर दी है और साथ ही कोविंद के बारे में राजग के प्रस्ताव का समर्थन भी किया है। रात्रिभोज के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत कर कोविंद को राष्ट्रपति बनाने के बारे में आम सहमति बनाने के प्रयास किए जा सकते हैं। 
 
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने आज यहां कहा कि लखनऊ प्रवास के दौरान मोदी कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं। एक अन्य नेता ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मोदी का लखनऊ दौरा राज्य में भाजपा की भविष्य की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण होगा।
 
कल सुबह साढे छह बजे प्रधानमंत्री रमाबाई अंबेडकर मैदान पहुंचेगे। मैदान मे वह करीब 80 मिनट तक योगाभ्यास करेंगे। इस मौके पर मैदान पर करीब 55 हजार लोग योग करेंगे। योग शिविर में हिस्सा लेने के बाद मोदी 07.50 बजे विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3 पेश