Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डोनाल्ड ट्रंप के बाद चीन के निशाने पर हैं नरेन्द्र मोदी-विजयवर्गीय

हमें फॉलो करें डोनाल्ड ट्रंप के बाद चीन के निशाने पर हैं नरेन्द्र मोदी-विजयवर्गीय
, गुरुवार, 27 मई 2021 (12:21 IST)
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चीन ने पहले अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव हरवाने में मदद की, वहीं अब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के इस पड़ोसी देश के निशाने पर हैं। क्योंकि ट्रंप के बाद मोदी से ही चीन को डर है। 
 
विजयवर्गीय ने कहा कि एशियाई देशों में सिर्फ भारत इस संकट से जूझ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले चीन पर सवाल उठाते हुए भाजपा महासचिव ने कहा कि चीन किसी भी देश को आगे बढ़ने नहीं देता है और जो आगे बढ़ता है उसे कमजोर करने में जुट जाता। यह चाइना की पॉलिसी का हिस्सा है। 
 
चीन निर्मित है वायरस : एशियाई देशों में सिर्फ भारत में ही होने पर चीन पर शंका जाहिर करते हुए कहा विश्व मीडिया में अमेरिका और भारत से चीन की नाराजी संबंधी जो खबरें सामने आई हैं उससे यह कहने में संकोच नहीं कि यह दूसरी लहर चीन के मानव निर्मित वायरस का असर है।
 
उन्होंने साफ किया कि दूसरी लहर की घातकता का ऐसा अनुमान इसलिए नहीं था क्योंकि अन्य एशियाई देशों में यह लहर नहीं थी। इसे लेकर चीन पर इसलिए शंका है कि अमेरिका के वैज्ञानिक भी शंका जाहिर कर चुके हैं कि मानव निर्मित वायरस वार चीन की साजिश हो सकती है।
webdunia
विजयवर्गीय ने कहा कि चीन ने पहले अमेरिका में ट्रंप को हटाने में मदद की थी। दूसरा डर उसे प्रधानमंत्री मोदी से है। क्योंकि भारत सरकार की कूटनीति के चलते असहाय हुए चीन को पहली बार भारत की जमीन से पैर पीछे खींचना पड़े हैं। मोदी जी की कूटनीतिक सफलता के चलते कई इस्लामिक देश भारत के साथ आ गए हैं इससे वह बौखलाया हुआ है।

इंदौर में कोरोना सख्ती को लेकर 20 मई को प्रशासन द्वारा जारी आदेश के विरुद्ध किए गए ट्‍वीट पर उनका कहना था कि शहर के लोगों ने परेशानी बताई थी। सरकार ने कुछ निर्णय लिया है तो सही-गलत तो बाद में ही समझ आता है। अच्छा है अब दुकानें शुरु हो गई हैं। 
 
विपक्ष को नसीहत : कमलनाथ के पास हनी ट्रैप की पेन ड्राइव होने की बात पर विजयवर्गीय ने कहा कि जब कोरोना जैसी महामारी फैली हो तब जनता के आंसू पोंछने के लिए विपक्ष को सरकार के साथ खड़े रहना चाहिए।  विपक्ष इजराइल से सीखे, संकट के समय मतभेद भुलाकर सरकार के साथ कैसे खड़े रहा जाता है।
 
ब्लैक फंगस के मरीजों को हर दिन 6 इंजेक्शन की अनिवार्यता के बदले रोज एक इंजेक्शन भी नहीं मिलने की बात पर राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि मुझसे पहले केंद्र सरकार को सारी जानकारी है। प्रधानमंत्री मोदी इस संकट को लेकर बैठक बुला चुके हैं, मुख्यमंत्रियों से जानकारी ले चुके हैं, सरकार ये जरूरी दवाइयां अन्य देशों से इंपोर्ट कर सकती है, परेशानी इसलिए नहीं आएगी क्योंकि एशियाई देशों में सिर्फ भारत ही दूसरी लहर के 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ध्यान दें:मध्यप्रदेश के शहरों में ऑनलाइन बुकिंग से ही वैक्सीनेशन,गांव-कस्बों में पहले आओ-पहले टीका लगवाओ की सुविधा