नई दिल्ली। देश में भाजपा नीत राजग सरकार के कामकाज को लोगों ने ‘औसत से उपर’ माना है, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का आंकड़ा इससे अधिक है। उन्हें आजादी के बाद सबसे बेहतर प्रधानमंत्री करार दिया।
एबीपी न्यूज-नील्सन की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार 46 प्रतिशत लोगों ने सरकार के कामकाज को अच्छा या बहुत अच्छा करार दिया तो मोदी को बतौर प्रधानमंत्री अच्छा या बहुत अच्छा बताने वालों का आंकड़ा 54 फीसदी रहा।
सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी देश में आजादी के बाद सबसे बेहतर प्रधानमंत्री है। उनके बाद इंदिरा गांधी और फिर अटलबिहारी वाजपेयी का नंबर है।
सर्वेक्षण में कहा गया है कि अगर मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव कराए गए तो राजग को 301 सीटें मिल सकती हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजग को 339 सीटें मिली थीं।
इसके अनुसार मौजूदा स्थिति में भाजपा को 43 फीसदी, कांग्रेस को 14 फीसदी और आम आदमी पार्टी को चार फीसदी मत मिल सकते हैं।
सर्वेक्षण में शामिल 47 फीसदी लोगों का मानना है कि मोदी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन घटती जा रही है, लेकिन 54 फीसदी लोगों की राय इससे जुदा थी।