भाजपा की महापरिवर्तन रैली में हिस्सा लेने जा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से भरी एक बस के सोमवार को यहां पलटने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि वाराणसी की ओर से आ रही एक बस निगोहा क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में 25 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।
गौरतलब है कि लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान पर आज भाजपा की महापरिवर्तन रैली का आयोजन किया गया है। रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। (वार्ता)