Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में अपने मंत्रियों का परिचय कराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में अपने मंत्रियों का परिचय कराया
, सोमवार, 18 जुलाई 2016 (16:52 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को दोनों सदनों में अपनी मंत्रिपरिषद के नए मंत्रियों का सदन से परिचय कराया। प्रधानमंत्री ने गत 5 जुलाई को हुए अपनी मंत्रिपरिषद के विस्तार में 19 नए चेहरों को शामिल किया है।
परंपरा के अनुसार मोदी ने सत्र के पहले दिन लोकसभा और फिर राज्यसभा में अपने नए सहयोगियों का परिचय कराया। इनमें नए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हैं जिन्हें पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
 
मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए नए मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों का भी सदन में परिचय कराया गया जिनमें विजय गोयल, अनिल माधव दवे, फग्गन सिंह कुलस्ते, एसएस अहलूवालिया, रामदास अठावले, रमेश चंद्रप्पा, राजेन गोहेन, पुरुषोत्तम रूपाला, एमजे अकबर, जसवंत सिंह सुमनभाई भाभोर, अर्जुन राम मेघवाल, महेंद्रनाथ पांडेय, अजय टम्टा, कृष्णा राज, मनसुख मंडाविया, अनुप्रिया पटेल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी और सुभाष रामाराव आमरे शामिल हैं।
 
इससे पूर्व मेघालय की तुरा लोकसभा सीट से नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुने गए कोनराड कोंगकाल संगमा को लोकसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ सांसद तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा का इस वर्ष मार्च में निधन होने के चलते तुरा सीट पर उपचुनाव हुआ था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक के लिए तैयार सानिया मिर्जा, पदक जीतने पर बोली...