भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं। राजगढ़ के साथ ही मोदी इंदौर में भी सभा को संबोधित करेंगे।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यपाल और मुख्यमंत्री इंदौर विमानतल पहुंचे।
* विमानतल से 20 मिनिट में पहुंचेंगे नेहरू स्टेडियम।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजगढ़ के मोहनपुरा डैम का उद्घाटन किया।
* इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डेम से किसानों को सीधा फायदा होगा।
* प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज चार हजार करोड़ रुपए की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के साथ-साथ पानी की तीन बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने का अवसर मिला।
* मोदी ने कहा कि इस डेम से किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आसपास के 425 गांवों में पानी की समस्या खत्म होगी।
* प्रधानमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आपका यहां आना इस बात की गवाही दे रहा है कि सरकार पर, उसकी नीतियों पर आपका कितना विश्वास है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं, वो जमीनी सच्चाई से कट चुके हैं, आप इसकी साक्षात तस्वीर हैं।