Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर प्रचार में नहीं किया एक भी रुपया खर्च

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर प्रचार में नहीं किया एक भी रुपया खर्च
नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (21:36 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर मौजूद रहने पर सरकारी खजाने से कोई खर्च नहीं हुआ। प्रधानमंत्री  कार्यालय (पीएमओ) ने यह बात कही। आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सूचना के अधिकार कानून के  तहत पूछे गए सवाल के जवाब में पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के आधिकारिक मोबाइल एप ‘पीएमओ इंडिया’ को एक  प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने विकसित किया था। इसलिए एप को विकसित करने में पुरस्कार राशि के अलावा कोई खर्च नहीं  आया।  
कार्यालय ने अपने जवाब में कहा है कि इस एप को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मेंटेन किया जाता है। उसने कहा है कि  ‘प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.पीएमइंडिया.जीओवी.इन है और पीएमओ ने इसे विकसित किया है और इसे मेंटेन करने की जिम्मेदारी भी उसी के पास है। ’ 
webdunia
कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की सोशल मीडिया पर मौजूदगी का प्रबंधन पीएमओ द्वारा ही किया जाता है और इस प्रकार ‘इसको मेंटेन करने पर अलग से कोई खर्च नहीं आता है।’ आरटीआई आवेदन के जवाब में पीएमओ ने कहा है, ‘किसी भी सोशल मीडिया पर पीएमओ की तरफ से कोई भी अभियान नहीं चलाया गया। ’सिसोदिया ने एक आवेदन के जरिए मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हरेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खर्च से जुड़ी वर्षवार जानकारी की मांग की थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 29 हजार से नीचे