Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी बातें...

हमें फॉलो करें मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी बातें...
नई दिल्ली , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (11:05 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात'  कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा... 
* सिर्फ भारत ही नहीं, भारत के बाहर भी लोग इस मंत्र को मानते हैं। 
* दुनिया में हिंसा, युद्ध, विनाश रोकने के लिए बुद्ध के विचार ही कामयाब। 
* श्रमिकों के कल्याण के लिए हम बाला साहेब के आभारी। 
* एक मई को दुनिया के कई भागों में श्रमिक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 
* हर युग में बुराइयों को खत्म करने के लिए हमारे बीच से ही महापुरुष जन्मे। 
* ईपीआई का मतलब एवरी पर्सन इज इंपोर्टेंट 
* वीआईपी की जगह ईआईपी को बढ़ावा दें। 
* लालबत्ती का असर मन से निकालना होगा। 
* लालबत्ती गाड़ी पर लगती थी लेकिन असर दिमाग पर होता था।   
* लालबत्ती देश में वीआईपी कल्चर का प्रतीक बन गई थी। 
* समूह में रहना भी बहुत बड़ा संस्कार। 
* जीवन में कुछ कर गुजरने की इच्छा अच्छी बात है। 
* कुछ पाने के लिए मानवीय मूल्यों को भूल जाना ठीक नहीं। 
* गूगल गुरु पर आपको इस तरह के कैंपों के बारे में पता चल जाएगा।  
* कई संगठन गर्मी की छुट्टियों में कैंप लगाते हैं, उनसे जुड़िए। 
* गर्मी की छुट्टियों में कम से कम 24 घंटे का सफर करें। 
* सेकंड क्लास का टिकट लेकर ट्रेन से यात्रा करें।  
* नौजवानों को मैं सुझाव देना चाहता हूं, जहां न गए हों, वहां जाने का प्रयास करें। 
* इस बार गर्मियों में कुछ नया सीखने की कोशिश करें। 
* युवाओं को आरामदायक जिंदगी गुजारने में मजा आता है। 
* पशु-पक्षियों के साथ थोड़ा-सा भी लगाव आनंद की अनुभूति देगा। 
* मई-जून की गर्मी इस बार अप्रैल में ही पड़ने लगी। 
* कई लोगों ने गर्मियों में पक्षियों को लेकर चिंता जताई। 
* 'मन की बात' में मुझे गर्मी पर बोलने के लिए कई सुझाव मिले। 
* गुजरात और महाराष्‍ट्र की धरती ने देश को कई महापुरुष दिए। 
* दोनों राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं। 
* 1 मई को गुजरात और महाराष्ट्र का स्थापना दिवस। 
* 'मन की बात' में मुझे खाने की बर्बादी पर कुछ सुझाव मिले।  
* ज्यादातर सुझाव देने वाले वे लोग हैं, जो जीवन में कुछ करते हैं। 
* 'मन की बात' में आए इनपुट का सरकार अध्ययन करती है। 
* 'मन की बात' में आपके विचार मेरे लिए सुखद अनुभव। 
* 31वीं बार 'मन की बात' कर रहे हैं मोदी। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेल मंत्री प्रभु ने मात्र तीन मिनट में स्वीकार कर लिया यह प्रस्ताव...