Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हैं देश की सीमाएं : पर्रिकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हैं देश की सीमाएं : पर्रिकर
लखनऊ , गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (20:53 IST)
लखनऊ। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने देश की सीमाओं को महफूज बताते हुए कहा है कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के साथ ही उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पर्रिकर को यहां सम्मानित किया जा रहा था। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सीमाएं सुरक्षित कर ली गई हैं। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं।
आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। आतंकियों को निष्क्रिय करके छोड़ेंगे। उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। देश की ओर बुरी नजर से देखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि शत्रुओं को मार गिराने के लिए सेना को सीधा निर्देश है। पर्रिकर ने कहा कि कश्मीर के माहौल को जान-बूझकर बिगाड़ा गया। अब स्थिति तेजी से सुधर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह वहां के माहौल को बिगड़ने के संबंध में जांच करा रहे हैं। धीरे-धीरे पता चल रहा है कि माहौल बिगाड़ने के लिए पैसा कहां से आता था।
 
रक्षा मंत्री ने कहा कि कश्मीर में जो युवा प्रदर्शन में शामिल नहीं होते थे, उन्हें दंडित किया जाता था। जांच में सब सामने आ रहा है। माहौल बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सेना आतंकियों को उनकी हैसियत में लाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। आज भी तीन आतंकियों को मार गिराया गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवाज शरीफ ने दिए पठानकोट हमले की जांच शीघ्र पूरी करने के आदेश