Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री मोदी की मथुरा में भव्य रैली (लाइव)

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री मोदी की मथुरा में भव्य रैली (लाइव)
, सोमवार, 25 मई 2015 (16:19 IST)
मथुरा। केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार के 26 मई को एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इससे ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुथरा में जाकर दीनदयाल धाम में एक सभा को संबोधित किया। इसके बाद वे जनकल्याण रैली को संबोधित कर रहे हैं।


*
* मैं कभी चैन से नहीं बैठूंगा, छुट्‍टी नहीं लूंगा। हमेशा आपके लिए काम करता रहूंगा।
* हमने 2022 तक गरीबों को घर देने का बीड़ा उठाया है।
* दुनिया में आज भारत के प्रति भरोसा पैदा हुआ है।
* भारत माता को स्वच्छ रखने का संकल्प।
* मथुरा में पर्यटक आएंगे तो गरीबों को फायदा होगा।

* छोटे कारखानों से लोगों को ज्यादा रोजगार मिलता है।
* टूरिज्म में रोजगार की अपार संभावनाएं।
* हमने अटल पेंशन योजना की शुरुआत की।
* हमने महंगाई को रोकने में सफलता पाई है।
* 330 रुपए में जीवन सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत करवाई।
* 6 करोड़ छोटे व्यापारियों को मदद मिलनी चाहिए।

* आने वाले समय में 1300 कानून समाप्त हो जाएंगे। देश पर बोझ कम हो जाएगा।
* हमने 30 लाख टन यूरिया उत्पादन करने का लक्ष्य बनाया है।
* हमने देश के 125 करोड़ लोगों पर भरोसा करना सिखाया है।
* हमने रेलवे और रोड का झगड़ा निपटाया।
* गरीबों के 27 हजार करोड़ रुपए तिजोरियों में सड़ रहे थे। पिछली सरकार के लोग ये पैसा लूटकर बैठ गए थे।
* मगर अब कोई गरीब का पैसा कोई नहीं लूट पाएगा।
* ये पैसा गरीबों के हक में खर्च होगा।
* हमने गरीबों के लिए पेंशन योजना शुरू की।

* पिछली 30 साल में जितनी बिजली पैदा नहीं हुई, उतनी एक साल में पैदा हुई।
* हमने यह व्यवस्था की कि दिल्ली 100 के 100 पैसे लोगों तक पहुंचे।
* 60 सालों में 3 लाख से ज्यादा किसानों ने जान गंवाई।
* उर्वरकों कारखानों की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में काम जारी।
* हमने ऐसी व्यवस्था की है, जिससे 20 लाख टन यूरिया मिलने जा रहा है। साथ ही इससे 4 हजार करोड़ रुपए की बचत भी होगी।
* किसानों को अच्छे और सस्ते बीज देंगे।
* सभी उर्वरक कारखानों को एक ही दाम में गैस मिलेगी।
* हमने उर्वरक पर नीम कोटिंग कर दिया, अब यह फर्टिलाइजर किसी और के काम नहीं आएगा।
* इसका एक फायदा यह होगा कि अब 100 किलो के स्थान पर 90 किलो में ही काम चल जाएगा।

* सबके अच्छे दिन आ गए हैं, मगर कुछ लोगों के बुरे दिन आ गए हैं।
* दिल्ली के गलियारों में आज दलालों के लिए कोई जगह नहीं है।
* जिनके बुरे दिन आए हैं वे बहुत चीख पुकार कर रहे हैं। उनके अच्छे दिनों की गारंटी नहीं ली थी।
* जिन लोगों ने देश को लूटा था, उनके और बुरे दिन आएंगे।
* 365 दिन में हर बुरे काम से मुक्ति।
* प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से लोगों का पैसा सीधे खाते में जमा होता है। जनधन योजना में 15 करोड़ खाते खुले।


webdunia



* एक साल में परिवारवाद की राजनीति खत्म हुई।
* पहले रोज भ्रष्टाचार के मामले सामने आते हैं।
* अभी 29 खदानों की नीलामी हुई है, इससे 3 लाख करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा होने वाले हैं। कुल 200 खदानों की नीलामी होनी है।
* इस पैसे का कुछ हिस्सा गरीबों के लिए खर्च किया जाएगा।
* पिछली सरकार की यही सोच थी - लूटो-लूटो, हम भी लूटें तुम भी लूटो.
* देश में घोटाले, लूट, अफसरों को जेल भेजना, खेल में लूट, चोर लूट खत्म हुई की नहीं? अच्छे दिन आए कि नहीं?
* धन्ना सेठों की जेबों में बैठे लोगों ने कोयले की खदानें अपने चहेते लोगों को कौडियों में दे दी थी। प्रधानमंत्री एक साल उन्हें और मिल गया होता तो देश डूब गया होता।

* एक साल के कार्यकाल में न तो किसी घोटाले की खबर आई है, न ही कोई भाई भतीजावाद की खबर आई है।
* मैंने आपसे वादा किया था कि मैं प्रधानंमत्री बनकर नहीं बल्कि प्रधान संतरी बनकर काम करूंगा।
* मैं साल भर में देश की तिजोरी पर पंजा नहीं पड़ने दिया।
* हम देश में सुशासन की दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं।
* मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
* अगर आपने यह सरकार नहीं चुनी होती तो देश में परिवर्तन और बदलाव नहीं आता।
* अगर चुनाव 2014 में न होकर 2015 में होते देश और डूब जाता।

हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए है।
* जिसने अंत्योदय का मार्ग दिखाया, गरीबों की चिंता की थी, उस महापुरुष दीनदयाल जी जन्मस्थली पर आया है।
* मैं 365 दिन के काम का हिसाब देने आया हूं।
* तीन महापुरुषों भारतीय राजनीति को नई दिशा दी। गांधी, लोहिया और दीनदयाल ने नई दिशा दी है।
* इन तीनों के चिंतन के केन्द्र में गांव, गरीब और किसान थे।
* मोदी ने कहा न थको, न रुको, न झुको, सदा चलते रहो।

* दीनदयाल उपाध्याय के गांव में नरेन्द्र मोदी की रैली।
* पंडित दीनदयाल का संदेश था चरैवेति, चरैवेति और कृष्ण का संदेश था कर्म करते रहो।
* यह ब्रज की भूमि है और यहां कण कण में कृष्ण हैं।
* प्रधानमंत्री की रैली में करीब 1.5 लाख लोगों की उपस्थिति का दावा।
* थोड़ी ही देर में नरेंद्र मोदी भाषण देने  वाले हैं।

* थोड़ी ही देर में नरेंद्र मोदी भाषण देने  वाले हैं।

webdunia

* मथुरा सांसद हेमामालिनी ने प्रधानमंत्री को भगवान कृष्ण की प्रतिमा भेंट की।
* मंच पर प्रधानमंत्री को 365 कमल पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।


* सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि अभी थोड़ी गर्मी हैं लेकिन मौसम बदल रहा है थोड़ा बादल आ गया है।
* हेमामालिनी कहा- हमारे प्रधानमंत्री ने रैली के लिए इस जगह को चुना, उनकी आभारी हूं। प्रधानमंत्री मोदी से पहले किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया। अगले 4 साल में मथुरा का अलग स्वरूप दिखेगा।
* हेमा मालिनी ने कहा कि आने वाले समय में मथुरा में विकास ही विकास देखने को मिलेगा।

* मैंने हेमा मालिनी  ने कहा कि 120 करोड़ मथुरा के लिए सेंसन किया गया है।
 * दीनदयाल सभा स्थल पर  हेमामालिनी का संबोधन।

* मैंने एक साल होने पर यहां आने की बात कही थी।
* यहां आकर कई चीजें सीखी जा सकती हैं।
* मुझे पं. दीनदयालजी के दर्शनों का अवसर मुझे नहीं मिला।


* पंडित दीनदयालजी ने सादगीपूर्ण जीवन बिताया।
*पंडितजी दीनदयालजी के जीवन से मिलेगी प्रेरणा।
* मेरा सौभाग्य है कि इस पवित्र जगह पर दर्शन करने का मुझे अवसर मिला



webdunia














* यहां वे एक कार्यक्रम में सम्मलित हुए। यहां से वे सभा स्थल पहुंचेंगे।
*प्रधानमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को नमन किया। 
* पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली पर पहुंचकर पीएम ने दी श्रद्धांजलि।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा पहुंचे।


* पूरे रैली क्षेत्र में खुफिया ब्यूरो (आईबी) और उत्तर प्रदेश के खुफिया अधिकारी नजर रखेंगे। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) का कमांडो दस्ता भी रैली स्थल पर पहुंच चुका है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं। वहीं, रैली का मंच एवं प्रधानमंत्री शिविर विशेष सुरक्षा घेरे में है।

*  आने के पूर्व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने खुद के कामकाज के बारे में मीडिया को बताया।
 4 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी महारैली के मंच पर पहुंचेंगे। 
webdunia


मोदी का कार्यक्रम शेड्यूल:

*पीएम मोदी 2 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से मथुरा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
*3 बजकर 45 मिनट पर पीएम मथुरा में हेलीपैड पर पहुंचेंगे
*3 बजकर 55 मिनट पर मोदी पंडित दीनदयाल स्मारक पहुंचेंगे, करीब 30 मिनट स्मारक परिसर में रहेंगे।
 
*जिसके बाद 4 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी महारैली के मंच पर पहुंचेंगे।
*भाषण के बाद करीब 6 बजे मोदी दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे।
 
* कई जगहों पर बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं ताकि रैली में न पहुंचने वाले लोग भी मोदी का भाषण सुन सकें।
 
* लगभग एक लाख लोगों की क्षमता वाले मैदान में रैली का आयोजन किया गया है। 
 
*रैली की सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएसी की आठ कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं।
 
* भाजपा सूत्रों अनुसार, 130 से ज्यादा देशों में रैली का लाइव टेलीकास्ट होगा। प्रधानमंत्री दोपहर पौने चार बजे यहां पहुंचेंगे। सबसे पहले वह पंडित दीन दयाल स्मारक जाएंगे और शाम करीब साढ़े चार बजे वह रैली को संबोधित करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi