Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 24 April 2025
webdunia

प्रधानमंत्री मोदी ने की मिजोरम के खिलाड़ियों की तारीफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi
, शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (22:55 IST)
एजल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां उम्मीद जताई कि मिजोरम से वैश्विक स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी निकलते रहेंगे। यहां के असम राइफल्स मैदान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने राज्य के खिलाड़ियों का अभिवादन किया जिसमें ओलंपियन तीरंदाज सी लालरेमगा, मुक्केबाज जेन्नी लालरेमलियानी, भारोत्तोलक एस लालछाहिमि और हाकी खिलाड़ी लालरुअतफेलि शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों के अलावा भी मिजोरम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने राज्य और देश को सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि फुटबॉल से मिजोरम दुनिया में अपनी पहचान कायम कर सकता है। उन्होंने मिजोरम के 2014 में संतोष ट्रॉफी जीतने और पिछले साल एजल फुटबॉल क्लब के आई-लीग का विजेता बनने का भी जिक्र किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस के काम करने की शैली और भ्रष्ट तरीके वहीं रहेंगे : भाजपा