Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी को मिला अनूठा गिफ्ट, नेताओं-मंत्रियों को सीख..

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी को मिला अनूठा गिफ्ट, नेताओं-मंत्रियों को सीख..
नई दिल्ली। , बुधवार, 28 जून 2017 (14:56 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल ही तीन देशों की यात्रा से लौटे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने एक उपहार भेंट किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस उपहार के लिए ट्‍वीटर पर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी कहा है। प्रधानंमत्री मार्क रूटे ऑफिस जाने के लिए साइकल का ही प्रयोग करते हैं। 
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री भारत के नेताओं-मंत्रियों के लिए एक सीख हो सकते हैं।
 
भारत की राजनीति की बात करें तो यहां के किसी पार्टी के कार्यकर्ता भी अपने को मंत्रियों से कम नहीं समझते हैं। देश की किसी भी गली में चले जाइए छुटभैया नेता भी अपना लाव लश्कर लेकर चलता है। ये तो रही नेताओं की बात। मंत्रियों के तो देश में खासे ठाठ हैं। हाल ही में मोदी सरकार ने लालबत्ती हटाने का अच्छा फैसला लिया वरना तो लालबत्ती का रौब ही कुछ और होता था। 
 
इनसे इतर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे कभी सुरक्षा घेरे में नहीं चलते। डच राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है प्रधानमंत्री रूटे अपने घर से ऑफिस आने और फिर ऑफिस से घर जाने के लिए साइकल का ही इस्तेमाल करते हैं। वीडियो में प्रधानमंत्री मार्क रूटे अपने काले रंग की माम्बा साइकल में आई एक छोटी-सी तकनीकी परेशानी को सुलझाते दिखते हैं। यहां तक कि स्टेट विजिट के दौरान भी रूटे साइकिल से काम पर आने की परंपरा को बरकरार रखने की कोशिश करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पाइस जेट का मेगा मानसून सेल, किराया 699 रुपए से