Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव गिरा, सरकार को मिले 325 वोट

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव गिरा, सरकार को मिले 325 वोट
, शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (22:58 IST)
नई दिल्ली। संसद में आज मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव से गिर गया। सरकार के पक्ष में 325 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 126 मत पड़े। वोटिंग में कुल 451 सांसदों ने हिस्सा लिया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वोटिंग के बाद संसद की कार्यवाही सोमवार को फिर से शुरु करने की घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 90 मिनट तक अपना संबोधन दिया। सुबह 11 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई, जो रात 11 बजे तक चली। अविश्वास प्रस्ताव के हाईलाइट्स... 

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन...
* मैं चर्चा में भाग लेने वाले सभी दलों के नेताओं का आभार मानता हूं 
* 2024 में मैं फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाने का निमंत्रण देता हूं 
* मैं आंध्रप्रदेश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि एनडीए सरकार कोई कमी नहीं रखेगी
* एनपीए की बात पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बैंकों के खजाने खाली करने का काम किया। 
* दुनिया में इंटरनेट आने से पहले कांग्रेस फोन बैंकिंग लाई थी। 
* फोन आने पर दस्तावेज देखे बिना लोन दिए जाने लगे। 
* जब तक कांग्रेस सत्ता में रही बैंकों को लूटने का काम चलता रहा। 
* बैंकों में सुधार के लिए देश के सामने एनपीए के सही आंकड़े रखे गए। 
* कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए बैंकों का खजाना खाली करने का काम किया। 
* मेरे ऊपर जीएसटी रोकने का आरोप गलत। 
* अहंकार के चलते जीएसटी ने मेरी बात नहीं मानी। 
* आंध्रप्रदेश के विभाजन कांग्रेस ने सही ढंग से नहीं किया। 
* कांग्रेस तेलंगाना और आंध्रप्रदेश दोनों ही राज्यों ने खारिज कर दिया। 
* टीडीपी आंध्र के स्थानीय झगड़े के लिए सदन को अखाड़ा बना लिया।
* मैंने चंद्रबाबू से कहा था कि आप वायएसआर के जाल में फंस रहे हैं। 
* धारा 356 का बार बार दुरुपयोग करने वाले हमें आज लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने की बात करते हैं। यह खेल देश आजाद होने के बाद ही शुरू हो गया था। 
* एक परिवार के सपनों के सामने जो भी आया उसका हश्र यही हुआ। 
* जिनमें इतना अहंकार है, वे हमें कैसे स्वीकार कर सकते हैं। हमें नापसंद करना स्वाभाविक है। 
* कांग्रेस पार्टी जमीन से कट चुकी है। 
* पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी से बाहर रखने के मुद्दे पर कहा कि इसे बाहर करने का फैसला यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही हुआ। 
* कांग्रेस का एक ही मंत्र है कि या तो हम रहेंगे और यदि हम नहीं रहेंगे तो देश में अस्थिरता रहेगी और देश में अफवाहों का साम्राज्य रहेगा। 
* अफवाहें फैलाई जाती हैं, दुष्प्रचार किया जाता है। 
* देश को हिंसा की आग में झोंकने का षड्‍यंत्र किया जाता है। 
* ये लोग गरीबों, किसानों, कामगारों, दलितों को इमोशनल ब्लैकमेल कर राजनीति करते रहे हैं। 
 
* मोदी का करारा कटाक्ष, आप नामदार हैं और हम कामदार हैं। हम आपकी आंखों में आंखें नहीं डाल सकते। 
* सुभाष बोस, सरदार पटेल, चंद्रशेखर, देवेगौड़ा, चरणसिंह, प्रणब मुखर्जी आदि ने आंख में आंखें डालने कोशिश की, इनके साथ क्या किया गया। सब जानते हैं। 
* आंख में आंख डालने वालों को इसी तरह अपमानित किया जाता है।
* हम कौन होते हैं जो आपकी आंखों में आंख डाल सकते हैं। 
* आंखों की बात करने वालों की आंखों की हरकतें आज पूरा देश देख रहा है। 
* कांग्रेस ने चौधरी चरणसिंह और चंद्रशेखर से समर्थन वापस लेकर दोनों ही नेताओं का अपमान किया गया। 
* देवेगौड़ा को जी फिर इंद्रकुमार गुजराल के साथ भी ऐसा ही हुआ। 
* देश के सेनाध्यक्ष के लिए किस तरह की भाषा का उपयोग किया गया। 
* आप मोदी को गाली दें, लेकिन सेना का अपमान नहीं करें।
* कांग्रेस ने देश में अस्थिरता फैलाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव की संवैधानिक व्यवस्था का दुरुपयोग किया। 
* डोकलाम मुद्दे पर मोदी ने कहा कि जिस विषय की जानकारी नहीं हो उस पर बोलने से पहले सोचना चाहिए।
* जब देश डोकलाम पर पूरा देश एक था तब आप चीन राजनयिक से मिल रहे थे। 
* भ्रष्टाचार पर सीधा प्रहार हुआ तो कांग्रेस की बेचैनी बढ़ गई। 
* राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल शिवभक्ति की बात हो रही है। 
* ईश्वर आपको इतनी शक्ति दे कि 2024 में आप फिर से ‍अविश्वास प्रस्ताव ले जाएं। मेरी आपको शुभकामनाएं हैं। 
* राफेल मुद्दे पर मोदी ने कहा कि सत्य को गला घोंटने की कोशिश को जनता भी अच्छी तरह समझती है।
* यह समझौता पार्टियों के बीच नहीं बल्कि दो सरकारों के बीच हुआ। यह समझौता पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ। 

* कांग्रेस को खुद पर विश्वास नहीं है। उनको तो अपनी ही कार्यशैली पर विश्वास नहीं।
* कांग्रेस को चुनाव आयोग, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट, योग दिवस पर आदि पर विश्वास नहीं है। क्योंकि उन्हें खुद पर भी विश्वास नहीं है। 
* हमने कालेधन के खिलाफ लड़ाई छेड़ी।
* लोगों के खाते में सीधे पहुंचाकर हमने टेक्नोलॉजी के जरिए 90 हजार करोड़ रुपए बचाए।  
* बेनामी संपत्ति का काम सदन में पारित हुआ। जो पिछले सालों में नहीं हुआ। पहले किसको बचाने के ऐसा नहीं हो पाया। 
* जो खुद पर विश्वास नहीं कर सकते वे हम पर क्या विश्वास करेंगे। 
* चातक पक्षी के मुंह में पानी की बूंद सीधे नहीं गिरती तो इसमें बादल का क्या दोष। 
 
* हमने 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। 
* फसल बीमा योजना से किसानों को विश्वास देने का काम किया। 
* पहले मोबाइल बनाने वाली कंपनी 2 थीं जो अब बढ़कर 120 हो गईं। 
* हमने मुद्रा योजना के तहत युवाओं को लोन देने का काम किया है। 
* जो लोग इस देश की जनता की ताकत को कम आंकते हैं, उन्हें जनता ने करारा जवाब दिया है। 
* मेक इन इंडिया हो या जीएसटी इन पर विपक्षी दलों का विश्वास नहीं है। 
* भारत सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। यह 125 करोड़ जनता के पुरुषार्थ का नतीजा है। इस पर तो गर्व करो। 

* गरीबों के नाम बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ लेकिन बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए नहीं खुले। 
* बिना वोट की राजनीति के हमने सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम किया। 
* हमने 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया। जहां गरीब और आदिवासी वर्ग के लोग रहते हैं। 
* पिछली सरकारों ने नॉर्थ ईस्ट को अलग थलग कर दिया था।
* वोट के गणित में फिट नहीं बैठने के कारण ऐसे गांवों में बिजली नहीं पहुंची। 
* गरीबों के लिए आठ करोड़ शौचालय बनाने का काम हमने किया। 
* हमारी सरकार ने 30 करोड़ जन धन योजना के तहत खाते खोले गए। 

* लोकतंत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर भरोसा जरूरी है। 
* परोक्ष रूप से कहा कि चर्चा शुरू होते ही कुछ लोगों को प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने की जल्दी दिखी। 
* अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पीएम पद का ट्रायल चल रहा है। 
* लोकतंत्र में कुर्सी के लिए जल्दबाजी क्यों।
* लोकतंत्र में जनता भाग्य विधाता होती है। 
* राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2019 में मैं बनूंगा प्रधानमंत्री, लेकिन दूसरों का क्या होगा यह नहीं सोचा।
* मैं ही प्रधानमंत्री बनूंगा, इस पर और कोई और भी मोहर लगा दे। 
* सभी के मन में सवाल है कि अविश्वास प्रस्ताव क्यों आया। 
* मोदी ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर हमला किया। 
* अविश्वास प्रस्ताव के पीछे विपक्ष का अहंकार है। 
* विपक्ष के पास न संख्‍या है न ही बहुमत है। 
* हमने तो सीखा है कि सार सार को गहि रहे, थोथा देई उड़ाई। 
* कुछ लोगों को नकरात्मक राजनीति ने घेरकर रखा है। उन सबका चेहरा सजधज कर बाहर आया है। 
* विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चर्चा की तैयारी ही नहीं थी तो प्रस्ताव लाए ही क्यों। 

* सांसद रामदास आठवले ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के पास कांग्रेस को हराने की कला है। उन्होंने कहा कि देश में विकास का धमाल है। उन्होंने कहा कि 2019 में भी नरेन्द्र मोदी चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा दलित विरोधी नहीं है।
 
* भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के राफेल सौदे पर दिए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इसका फ्रांस सरकार ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि राहुल ने देश को गुमराह किया है, उन्हें माफी मांगी चाहिए।
 
* जम्मू कश्मीर नेकां नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुसलमानों से नफरत मत करिए। मुसलमान उतने ही हिन्दुस्तानी हैं, जितने आप हैं। उन्होंने इकबाल की पंक्तियां मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना भी उद्धृत कीं। अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पाकिस्तानी नहीं हूं, मैं हिन्दुस्तानी था, हिन्दूस्तानी हूं और हिन्दुस्तानी रहूंगा।
 
* असदुद्दीन ओबैसी ने कहा कि मुसलमानों को रोजगार नहीं मिला, न ही उस दिशा में काम हुआ जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि वे मुसलमानों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्टूयर देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस मुक्त भारत चाहते हैं या फिर दलित और मुसलमान मुक्त भारत।
 
* जदयू के कौशलेन्द्र कुमार ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी 2019 के चुनाव के बाद फिर से प्रधानमंत्री पद पर आसीन होंगे।
 
* आईएनएलडी के दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश में किसी को भी सरकार पर विश्वास नहीं है। किसानों और मजदूरों को किसी को भी भरोसा नहीं है।
 
* यूपी के भदोही से भाजपा सांसद वीरेन्द्रसिंह ने कहा कि देश में ऐसी कौनसी बेचैनी है, जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।
 
* एनडीए सहयोगी और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री में हर भारतीय का विश्वास है। उन्होंने एक कविता की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा- जहां सच है वहां हम खड़े हैं, इसलिए हम आपकी आंखों में गड़े हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की लोकप्रियता के कारण विपक्ष बौखला गया है। पूरा देश इस बहस को देख रहा है। इससे ऐसा लगता है कि विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मारी है।
 
* आरएलएसपी के उपेन्द्र कुशवाहा ने प्रस्ताव के विरोध बोलते हुए कहा कि बिहार को जब बीमारू राज्य कहा जाता है तो हमें बहुत दुख होता है। बिहार का नौजवान पर रोजी रोटी के लिए बाहर जाता है और वहां अपमानित होता है तो बड़ा दुख होता है। बिहार के 10 करोड़ लोगों का प्रधानमंत्री में भरोसा है। अत: बिहार पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
 
* असम से सांसद बदरुद्दीन अजमल ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करते हुए असम में इंडस्ट्री लगाने की मांग की। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का मुद्दा भी अजमल ने उठाया।
 
* आप नेता भगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुकरने में माहिर हैं। मान ने दिल्ली के उपराज्यपाल की भूमिका को लेकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन में माइनोरिटी को लेकर सम्मान नहीं है। देश में विभाजन की राजनीति खतरनाक है। मान ने कविता के माध्यम से पूछा कि मोदी जी जाते जाते यह तो बता दीजिए कि अच्छे दिन कब आने वाले हैं।
 
* कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप राम की बात करते हैं, कृष्ण की बात करते हैं, लेकिन शंबूक और एकलव्य की बात नहीं करते। आपके तो मुंह में राम और बगल में छुरी है। खड़गे ने कहा कि यदि हम आपके रास्ते पर चलते तो लोकतंत्र कभी का खत्म हो जाता। आप समाज तोड़ने का काम कर रहे हैं।
 
* लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि देश में 20 एम्स खोलने का निर्णय लिया गया। 8 करोड़ लोगों को मुद्रा लोन दिया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या है। सरकार ने गरीबों को 5 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा दिया। उन्होंने कहा कि आईएएस और आईपीएस की तरह न्यायिक सर्विस बने। जजों की नियुक्ति में दलितों को आरक्षण मिले।
 
* हिंदू पाकिस्तान पर शशि थरूर को राजनाथ सिंह का जवाब- भारत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान कोई एक देश नहीं है एक सोच है जहां हिंदू लगातार मारा जा रहा है।

* राहुल गांधी के पीएम मोदी के गले लगने से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन नाराज हो गई हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा बर्ताव सदन में बर्दाश्त नहीं है। प्रधानमंत्री जब सदन में बैठे हैं तो वो नरेंद्र मोदी नहीं है बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं। उल्लेखनीय है कि अपना भाषण खतम करने के बाद राहुल गांधी पीएम मोदी की सीट पर गए और उन्हें गले लगाने का प्रयास किया। बाद में वे अपने सीट पर जाकर बैठे और किसी को आंख मारी। यह संसद की गरिमा का उल्लंघन माना जा है।


गृहमंत्री राजनाथसिंह ने कहा,..
* राजनाथ सिंह के भाषण के बीच में हंगामे के बाद लोकसभा कुछ समय की लिए स्थगित
* 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था टॉप थ्री में होगी। 
* चार साल में अर्थव्यवस्था 9वें से छठे स्थान पर आई। 
* जीडीपी बढ़ी और महंगाई घटी। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। 
* देश में विदेशी निवेश 140 बिलियन डॉलर हुआ। 
* मोबाइल बनाने वाली फैक्ट्रियां 2 से 120 हो गईं।
* जो दल मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, उनमें एक दूसरे के प्रति विश्वास नहीं है। जनता का विश्वास भी उनके प्रति नहीं।
* नोटबंदी के बाद देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। त्रिपुरा में भी भाजपा ने सरकार बनाई।
* जिस नेता पर देश को विश्वास है, उस पर विपक्ष को अविश्वास है।
* भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था है।
* नेता की बात आने पर विपक्ष का गठबंधन बिखर जाएगा। अर्थात गई भैंस पानी में।

* गृहमंत्री राजनाथसिंह ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि देश भाजपा के साथ खड़ा है। विपक्ष बेहद कमजोर, सबको साथ आना पड़ा। भाजपा के विरोधियों के पास संख्‍या बल नहीं है। हमने कभी भी यूपीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश नहीं की। हमारा मानना कि सरकार जनता की चुनी हुई है। 15 साल बाद संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। विपक्ष की इच्छा का सम्मान किया जाना चाहिए। सरकार ने विपक्ष की भावना का सम्मान किया।


* सीपीएम के मोहम्मद सलीम ने कहा कि डिजिटल इंडिया में नोटबंदी के आंकड़े क्यों नहीं। मुंह में कुछ, घोषणा में कुछ और विज्ञापन में कुछ। उन्होंने कहा कि किसानों को क्या जवाब देगी सरकार। सलीम ने कहा कि गांव में स्कूल खोलने के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं। जियो इंस्टीट्‍यूट को 1000 करोड़ रुपए दिए गए। जो जोड़ने की बात करते हैं उन्हें देशद्रोही कहा जाता है, जबकि जो तोड़ने की बात करते हैं उन्हें राष्ट्रवादी कहा जाता है।

* सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम नोटबंदी, कालाधन को लेकर सरकार से पूछा स्विस बैंक में काला धन बढ़ गया है सरकार क्या कर रही है। वित्त मंत्री कहते हैं काला धन मिला, आंकड़ा नहीं। पीएम कहते हैं कि नौकरी दी पर आंकड़ा नहीं। देश में क्या प्रगति हुई इसके बारे में बताया जाए। जहां पीएम गेंद मारते हैं वहीं गोल पोस्ट पहुंच जाता है।

*मुलायमसिंह ने कहा कि सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। किसान और व्यापारियों की समस्याएं ठीक करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग भी रो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कुछ भी नहीं किया।  
*समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव अविश्‍वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं।

* राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी की सीट पर जाकर उनसे गले मिले। मोदी सीट पर ही बैठे रहे।
* आपके मन में मेरे लिए गुस्सा है, मैं आपके लिए पप्पू हो सकता हूं। 
* भाजपा और आरएसएस का मैं आभारी हूं कि उन्होंने मुझे हिन्दू होने का मतलब समझाया।

* राहुल के आरोपों के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही 1.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

* राहुल के आरोपों के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ और स्पीकर को सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल के भाषण से भूकंप आ गया।
 
* लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी से कहा है कि अगर आपने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम लिया है तो आपको उनको भी बोलने देना चाहिए। आप को सीधे आरोप नहीं लगाने चाहिए। राहुल ने राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्री पर झूठ बोलने का आऱोप लगाया है।
 
* राहुल गांधी ने कहा कि महिला, आदिवासी, दलित पीटे जा रहे हैं प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसी छवि बन रही है कि महिलाओं की रक्षा नहीं हो पा रही है। 
webdunia

* राहुल गांधी ने भाषण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जुमलों से किसान पीड़ित हैं। पहला जुमला 15 लाख रुपए वाला, कहां हैं 15 लाख। प्रधानमंत्री रोजगार की बात पर कहते हैं कि पकौड़े बनाओ। उन्होंने कहा कि पता नहीं कहां से मैसेज आया और नोटबंदी कर दी। समझ नहीं आया कि धंधा कैसे चलेगा।

*राहुल के आरोपों पर सरकार ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया। इसके तहत बिना नोटिस किसी पर आरोप नहीं लगाया जा सकता।
 
* राहुल ने कहा कि पीएम ने कारोबारियों को करोड़ों का फायदा पहुंचाया। 
* राफेल डील पर राहुल ने कहा कि जादू से हवाई जहाज का दाम 1600 करोड़ रुपए हुआ। 
* केन्द्र सरकार ने राफेल के दाम बताने से इनकार किया था, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के साथ ऐसा कोई करार नहीं। 
* प्रधानमंत्री के दबाव में रक्षामंत्री ने झूठ बोला। दाम बताने पर फ्रांस को एतराज नहीं। 
* मोदी की मार्केटिंग में बिजनेसमैन पैसा लगाते हैं। 

* दूसरा जुमला बेरोजगारी का। 
* जीएसटी कांग्रेस लाई। तब गुजरात के सीएम (मोदी) ने विरोध किया था। हम जीएसटी में एक रेट चाहते थे। हम चाहते थे कि पेट्रोल और डीजल भी जीएसटी में शामिल हो। 
* राहुल ने कहा प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। उनके दिल में गरीबों के लिए कोई जगह नहीं। मोदी की बात सूट-बूट वाले बिजनेसमैनों से होती है। छोटे दुकानदारों से वे बात नहीं करते। जियो के विज्ञापन में प्रधानमंत्री की फोटो दिखती है। 
* अमित शाह के बेटे जय शाह का नाम भी राहुल ने लिया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जय शाह का नाम नहीं जाएगा। 

*राहुल गांधी का भाषण शुरू

* जिस समय भाजपा सांसद राकेश सिंह बोल रहे थे तो विपक्षी सांसद शोर शराबा कर रहे थे। इसी बीच, हिमाचल से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर खड़े हो गए और उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर आप चुप नहीं रहेंगे तो आपके नेता भी नहीं बोल पाएंगे।

*भाजपा सांसद राकेशसिंह ने कहा कि कांग्रेस के 48 साल के शासन में कई घोटाले हुए, जिससे देश का सिर शर्म से झुक गया। कांग्रेस को लोगों के भावनात्मक शोषण का हुनर हासिल है। उसने गरीबी हटाने का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटी गरीब ही मुख्‍यधारा से हट गए। देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है, जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने वोटों के लिए कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों (मुस्लिमों) का है।

*अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा की ओर से पहला भाषण राकेश सिंह दे रहे हैं। सिंह मध्यप्रदेश के जबलपुर से सांसद हैं।
 
*एक सांसद द्वारा पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिए जाने के बाद रक्षामंत्री निर्माला सीतारम ने बयान वापस लेने को कहा।
 
* टीडीपी को बोलने के लिए 13 मिनट मिले थे लेकिन उनके सांसद जयदेव गल्ला अब तक 45 मिनट तक बोल चुके हैं। अभी भी उनका भाषण जारी है। इसको लेकर सदन में मौजूद कुछ पार्टियां विरोध कर रही हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें भाषण जल्द समाप्त करने को कहा।


*गल्ला ने पीएम मोदी को याद दिलाते हुए कहा कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी आपने रैली करके आंध्र को स्पेशल स्टेटस देने का वादा किया था। लेकिन वह वादा आपने आजतक पूरा नहीं किया है। क्या आपके वादों में कोई ताकत नहीं है।
 
*टीडीपी के सांसदों ने लोकसभा मे बालाजी भगवान की तस्वीर दिखाई है। गल्ला ने कहा कि तेलंगाना को ज्यादा राजस्व दिया जा रहा है, बंटवारे के बाद हमारे साथ न्याय नहीं हुआ। टीडीपी का कहना है कि राज्य बंटवारे के बाद आंध्र प्रदेश का आर्थिक नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश की कोई मदद नहीं की. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं दिया गया।
 
*गल्ला ने कहा है कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी का हाल वैसा ही होगा जैसा कांग्रेस का होगा। हम मोदी सरकार को श्राप दे रहे हैं। कई वजहों से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसमें भेदभाव, विश्वास की कमी, प्राथमिकता की कमी जैसी कई वजह शामिल हैं।


*बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर जनता दल यू केन्द्र सरकार के साथ है।

*हम धमकी नहीं श्राप दे रहे हैं। आंध्र के लोग पीड़ा में हैं। 
*उन्होंने कहा कि आंध्र पर कर्ज थोप दिया गया है। तेलंगना नहीं आंध्र नया राज्य बना है।
*टीडीपी के नेता जयदेव गल्ला ने मोदी सरकार द्वारा आंध्र के लिए किए गए वादे याद दिलाए। 
*गल्ला ने कहा कि मोदी सरकार के कारण आंध्र मुश्किल में, सरकार के कारण चुनौतियां पैदा हुई है।
 
* भारी बारिश के चलते संसद परिसर में जल जमा हो गया है।

*टीडीपी के जयदेव गल्ला ने विश्वास प्रस्ताव पर बोलना शुरू कर दिया है। टीडीपी के लोकसभा में 16 सांसद हैं। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश का वादा पूरा नहीं किया है।

*इसका मतलब शिवसेना के बीजू जनता दल ने भी विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। शिवसेना और बीजद के सांसद मिलकर कुल 38 सांसद होते हैं।

*भाजपा को दूसरा बड़ा झटका, बीजेडी ने लोकसभा से वॉकआउट किया। बीजेडी के 20 सांसद है जो चर्चा में हिस्सा नहीं लेंगे। ओडिशा राज्य की पार्टी बीजेडी के नेता नवीन पटनायक हैं। लोकसभा की अब स्थिति 495 रह गई है।

*कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में चर्चा के लिए समय देने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस को बोलने के लिए कम समय दिया गया है।
 
* कांग्रेस को अपना पक्ष रखने के लिए मिले 38 मिनट पर एतराज।

*अविश्वास प्रस्ताव पर संसद की कार्यवाही प्रारंभ। कुछ ही देर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो जाएगी। सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं।
 
*शिवसेना ने कहा है कि सरकार ने साल 2014 में जनता से जो वादे किए तो उसे अबतक पूरा नहीं किया है। इसलिए हमने इसका बहिष्कार करने का फैसला किया है। लेकिन हम सरकार में बने रहेंगे। शिवसेना के लोकसभा में 18 सांसद हैं।
 
*अविश्वास प्रस्ताव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। संजय राउत ने कहा, शिवसेना नहीं लेगी वोटिंग में हिस्सा। 
 
* विजय गोयल का राहुल पर हमला, देखते हैं कि भूकंप आता है या नहीं

*विपक्ष के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों ने संकेत दिए हैं कि वह इस बहस के माध्यम से सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला करने से चूकेगें नहीं। इनमें किसानों की दयनीय हालत, धीमा आर्थिक विकास और लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं जैसे मुद्दे प्रमुख हैं।

*टीडीपी के केसीनेनी श्रीनिवास लोकसभा में शुक्रवार सुबह अविश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाएंगे।

* केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले तंज कसा है। उन्होंने कहा, भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए। उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी संसद में बोलेंगे तो भूकंप आएगा। भूकंप से उनका खुद का कैंप धराशायी होगा और कमल पहले से बड़ा खिलेगा।

*अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी बहस में संसद में बीजेपी की ओर से पार्टी के जबलपुर सांसद राकेश सिंह और दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी बहस में हिस्सा लेंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी सासंद अर्जुन मेघवाल बहस में इंटरवीन करेंगे. वहीं एनडीए की सहयोगी पार्टी शिरोमणी अकाली दल से सासंद हरसिमरत कौर भी बहस में इंटरवीन करेंगी।


*शिवसेना के संजय राउत ने बताया कि उद्धव ठाकरे सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सांसदों को बताएंगे।
*लोकसभा में भाजपा की ओर से राकेश सिंह करेंगे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत।

webdunia

* अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में अहम है। उन्हें उम्मीद है कि सभी सहयोगी इस मौके पर रचानात्मक और विस्तृत तरीके से लोगों की उम्मीदों को यहां पर रखेंगे। इसके साथ ही बिना की शोरगुल के बहस जारी रहेगी। हमें इसका ध्यान रखना होगा। देश इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बहस को देख रहा होगा।
 
* इससे पहले सूत्रों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव के ऊहापोह के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को गुरुवार को फोन किया। शाह ने उद्धव से कहा कि वे अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार का साथ दें। इस पर उद्धव ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है और अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मोदी सरकार का ही साथ देगी।
 
 
किसको मिलेगा कितना समय?
विपक्षी पार्टी कांग्रेस को आज अविश्वास प्रस्ताव पर अपने विचार रखने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है। वहीं सदन में बहुमत वाली सत्तारूढ़ भाजपा को चर्चा में तीन घंटे और 33 मिनट का समय दिया गया है।
 
लोकसभा अध्यक्ष ने बोलने के लिए टीडीपी को 13 मिनट का समय दिया है। पार्टी की ओर से जयदेव गल्ला पहले वक्ता होंगे। वहीं अन्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल (बीजद), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को क्रमश: 29 मिनट, 27 मिनट, 15 मिनट और 9 मिनट का समय दिया गया है।
 
 
किसके पास कितने सांसद?
वर्तमान स्थिति में लोकसभा में एनडीए के सदस्यों की संख्या 313 है। इसमें लोकसभा अध्यक्ष को लेकर बीजेपी के 274, शिवसेना के 18, लोजपा के छह और शिअद के छह सदस्य हैं। वहीं, विपक्षी दलों की संख्या 222 बतायी जा रही है। इनमें कांग्रेस के 63, अन्नाद्रमुक के 37, तृणमूल कांग्रेस के 34, बीजद के 20, तेदेपा के 16 और टीआरएस के 11 सदस्य शामिल हैं।
 
कौन किसने साथ?
टीडीपी के अलावा वाईएसआर कांग्रेस भी इस प्रस्ताव का समर्थन कर रही है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, एआईएडीएमके, एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी ने भी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने की घोषणा की है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगी। मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव है। 
 
सभी विपक्षी पार्टियां अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर रही हैं। एआईएडीएमके और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने साफ संकेत दिया है कि वह अविश्वास प्रस्ताव में नहीं रहेगा। टीडीपी के सांसद जे सी दिवाकर रेड्डी ने बुधवार को संसद में भाग नहीं लिया था। उन्होंने कहा कि जब इस मुद्दे को चर्चा में लाया जाएगा तो वे इससे दूर रहेंगे।
 
आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने सभी सांसदों को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट देने के लिए व्हीप जारी कर चुका है। जबकि दूसरी ओर 18 सांसदों के साथ लोकसभा में पांचवीं सबसे बड़ी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने पार्टी का फैसला अपने अध्यक्ष नवीन पटनायक पर छोड़ दिया है।  
 
दूसरी ओर भाजपा के साथ एनडीएन के सभी घटक दलों का समर्थन होने का दावा किया जा रहा है। बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जो हमेशा मोदी सरकार की आलोचना करते आए हैं। उन्होंने कहा है कि वे सरकार के साथ रहेंगे।
 
राहुल गांधी ने कहा था मुझे बोलने दिया गया तो भूकंप आ जाएगा
 
*उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2016 में, नोटबंदी विवाद के दौरान गांधी ने कहा था, "अगर वे मुझे बोलने की अनुमति देते हैं (नोटों पर प्रतिबंध लगाने पर) तो आप देखेंगे कि क्या भूकंप आएगा।"
 
इसके बाद बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब अमेठी के दौरे पर थे तब पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि अगर मैं 15 मिनट संसद मे</

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल की मोदी को झप्पी के बाद ट्विटर पर आई चुटकुलों की बाढ़