Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2022 तक हर घर को 24 घंटे बिजली : मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2022 तक हर घर को 24 घंटे बिजली : मोदी
नई दिल्ली , शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (14:15 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनका लक्ष्य साल 2022 तक देश के हर घर को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करना सुनिश्चित करना है।
 
शिक्षक दिवस से एक दिन पहले बच्चों से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री ने देश में बिजली की कमी के बारे में एक बच्चे के सवाल के जवाब में कहा कि 2022 में जब देश आजादी के 75 साल मना रहा होगा तब देश के हर घर को 24 घंटे बिजली मिलेगी। मेरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि वर्ष 2022 तक पूरे देश में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध हो।
 
उत्तराखंड के छात्र सार्थक भारद्वाज ने पूछा था कि देश के कई स्थानों पर बिजली नहीं होने के चलते डिजिटल इंडिया का सपना कैसे पूरा होगा, देश में 18 हजार गांव ऐसे हैं जहां बिजली नहीं है। मैंने लाल किले से कुछ समय पहले कहा था कि हम 1,000 दिन में देश के ऐसे 18,000 गांवों तक बिजली पहुंचायेंगे। इस दिशा में दो-तीन बैठक हो चुकी है। हम इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया रूक नहीं सकता, यह सौर उर्जा से भी चल सकता है। डिजिटल इंडिया के बारे में उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया सामान्य नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए है । हमें सुशासन, पारदर्शिता और आगे बढ़ने के लिए ई-गवर्नेन्स को अपनाना होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi