Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जर्मनी समेत चार देशों की यात्रा पर

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जर्मनी समेत चार देशों की यात्रा पर
, सोमवार, 29 मई 2017 (07:33 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से चार देशों जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा की यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत जर्मनी से होगी जहां वो आर्थिक सुधारों पर चर्चा के अलावा निवेशकों को भारत आने का न्योता देंगे। इस यात्रा का उद्देश्य चारों देशों के साथ आर्थिक संबंध और निवेश को बढ़ाना है।
 
छह दिवसीय विदेश यात्रा के प्रथम चरण में वह पहले जर्मनी पहुंचेंगे। वहां वह भारत और जर्मनी के इंटरगार्वमेंटल कंसलटेशन (आइजीसी) के तहत जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
 
वह जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर से भी मुलाकात करेंगे। मोदी ने कहा कि वह व्यापार, निवेश, सुरक्षा और आतंकवाद रोधी, मूलभूत ढांचे, शहरी निर्माण, रेलवे, विज्ञान और तकनीक आदि मुद्दों पर मार्केल के साथ सहयोग का एक भावी रोडमैप तैयार करेंगे।
 
बर्लिन में मोदी और मार्केल व्यापारियों के समूह से भी रूबरू होंगे। इसके बाद मोदी मंगलवार को आधिकारिक यात्रा पर स्पेन जाएंगे। वह किंग फिलिप षष्टम से मुलाकात के अलावा राष्ट्रपति मारियानो राजोय से वार्ता करेंगे। आर्थिक दायरा बढ़ाकर दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार में आंधी और चक्रवात का कहर, 26 की मौत