Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजीव गांधी की हत्या की तर्ज पर माओवादी बना रहे हैं नरेंद्र मोदी की हत्या करने की योजना

हमें फॉलो करें राजीव गांधी की हत्या की तर्ज पर माओवादी बना रहे हैं नरेंद्र मोदी की हत्या करने की योजना
, शुक्रवार, 8 जून 2018 (22:21 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य की पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के पास से कथित रूप से जब्त किए गए एक पत्र का हवाला देते हुए आज कहा कि माओवादी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की योजना बना रहे हैं।

 
फडणवीस ने कहा कि राज्य पुलिस ने दो दिन पहले पांच लोगों को गिरफ्तार करते समय उनके ‘अंदरूनी संवाद’ वाला एक पत्र जब्त किया, जिसमें एक माओवादी कमांडर ने अपने कैडर से कहा है कि मोदी की हत्या करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कथित साजिश से जुड़े और तारों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। 
 
भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा में आरोपी शामिल 
पुलिस ने बताया कि पत्र कार्यकर्ता रोना विल्सन के घर से बरामद किया गया, जिसे हाल में मुंबई, नागपुर एवं दिल्ली से पांच दूसरे लोगों सहित गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों को दिसंबर में यहां आयोजित किए गए ‘एलगार परिषद’ और उसके बाद जिले के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।
 
एम-4 रायफल खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपए 
पुलिस के अनुसार यह पत्र ‘आर’ नाम के किसी व्यक्ति ने किसी कॉमरेड प्रकाश को लिखा है। इसमें सुझाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ‘रोड शो’ के दौरान निशाना बनाया जाए। पत्र में एम-4 रायफल खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपए की और साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए चार लाख राउंड गोला बारूद की जरूरत की बात की गई है।
 
हिंदू फासीवाद को हराना मूल एजेंडा
पांचों को कल सत्र अदालत में पेश किया गया था जिसने उन्हें 14 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पत्र में लिखा है, ‘हिंदू फासीवाद को हराना हमारा मूल एजेंडा रहा है और यह पार्टी की एक प्रमुख चिंता है। गोपनीय सेल के कई नेताओं और साथ ही अन्य संगठनों ने यह मुद्दा काफी मजबूती से उठाया है।’ 
 
मोदी 15 राज्यों में भाजपा सरकार की स्थापना करने में सफल
इसमें कहा गया, ‘मोदी की अगुवाई में हिंदू फासीवादी शासन आदिवासियों को रौंदते हुए तेजी से उनके जीवन में घुसता जा रहा है। बिहार और पश्चिम बंगाल में मिली बड़ी हार के बावजूद मोदी 15 राज्यों में भाजपा सरकार की स्थापना करने में सफल रहे हैं।’ पत्र में कहा गया, ‘अगर यह रफ्तार जारी रही तो इसका मतलब होगा कि पार्टी के लिए सभी मोर्चे पर काफी परेशानी आने वाली है।’
 
1991 में राजीव गांधी की हत्या महिला आत्मघाती हमलावर ने की थी 
इसमें कहा गया, ‘कॉमरेड किशन और कुछ दूसरे वरिष्ठ कॉमरेड ने मोदी राज को खत्म करने के लिए कुछ मजबूत कदम सुझाए हैं। हम सभी राजीव गांधी हत्याकांड जैसी घटना पर विचार कर रहे हैं।’ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महिला आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी।
 
मोदी को रोड शो में निशाना बनाना रणनीति
पत्र में कहा गया, ‘यह आत्मघाती कदम सा लगता है और इसकी भी काफी संभावना है कि हम असफल हो जाएं, लेकिन हमें लगता है कि पार्टी का पोलित ब्यूरो/ केंद्रीय समिति हमारे प्रस्ताव पर विचार करे। प्रधानमंत्री मोदी को रोड शो में निशाना बनाना एक कारगर रणनीति हो सकती है। हम सबको लगता है कि पार्टी का अस्तित्व किसी भी त्याग से ऊपर है।’
 
राजीव गांधी हत्याकांड की तर्ज पर मोदी की हत्या की जाए
मुख्यमंत्री ने मुंबई में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘(गिरफ्तार लोगों के पास से बरामद किए गए) अंदरूनी संवाद वाले एक पत्र में एक कमांडर ने अपने कैडर को निर्देश दिए हैं कि राजीव गांधी हत्याकांड की तर्ज पर मोदी की हत्या की जाए।’ सरकारी अभियोजक उज्ज्वला पवार ने कल अदालत में बहस के दौरान पत्र का हवाला दिया था और इन लोगों को पुलिस हिरासत में भेजने की मांग की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में पाकिस्तानी वस्त्र ही नहीं, मसालों की भी है धूम