Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उड़ीसा में प्रधानमंत्री का रोड शो, भीड़ में लोगों से भी मिले

Advertiesment
हमें फॉलो करें उड़ीसा में प्रधानमंत्री का रोड शो, भीड़ में लोगों से भी मिले
, शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (22:19 IST)
भुवनेश्वर। भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में शामिल होने के लिए भुवनेश्वर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हवाई अड्डे से 9 किलोमीटर तक के मार्ग पर रोड शो किया और कई स्थानों पर सुरक्षा घेरे को दरकिनार करते हुए लोगों के बीच भी गए। भाजपा ओडिशा में अपने जनाधार का विस्तार करने को प्रयासरत है। सफेद पोशाक में मोदी अपनी गाड़ी रेंज रोवर के पायदान पर खड़े थे और सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे। लोगों ने नारे लगाकर और कमल के फूलों से मोदी का स्वागत किया।
 
सुरक्षा घेरे को पीछे छोड़कर मोदी कई बार अपने वाहन से नीचे भी उतरे और गर्मी में कई घंटे से खड़े लोगों के पास गए और उनसे हाथ मिलाया। उड़ीसा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बसंत पांडा ने दावा किया कि यह रोड शो राज्य में ‘नए राजनीतिक युग’ का सूत्रपात करेगा, साथ ही उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी साल 2019 में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजद के समक्ष महत्वपूर्ण चुनौती पेश करेगी।
 
राजभवन जाने के मार्ग में मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों और ओडिशा के महान सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित की। हवाई अड्डे से राजभवन जाते हुए प्रधानमंत्री के 9 किलोमीटर के रोडशो के दौरान लोग ‘मोदी, मोदी’, भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगा रहे थे। राजभवन के समक्ष भाजपा की महिला मोर्चा की सदस्यों ने कमल के फूलों से प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री के रोड शो के मार्ग में कई स्थानों पर लोक नृत्य, संगीत का आयोजन भी किया था।
 
राजभवन में 20 मिनट तक रूकने के बाद मोदी का रोडशो आगे बढ़ा। प्रधानमंत्री जयदेव विहार के पास वाहन से उतरकर करीब आधा किलोमीटर तक पैदल चले और उसके बाद जनता मैदान पहुंचे जहां भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक चल रही है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुलायम ने मीडिया के सिर फोड़ा हार का ठीकरा