Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी का केविन पीटरसन को जवाब, भारत के लिए आपका प्यार देखकर अच्छा लगा

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी का केविन पीटरसन को जवाब, भारत के लिए आपका प्यार देखकर अच्छा लगा
, बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (23:50 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका को कोरोना वैक्सीन भेजने के भारत के कदम को ‘उदारता और दयालुता’ बताते हुए सराहना करने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केविन पीटरसन को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत विश्व को परिवार मानता है और महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभाना चाहता है।
 
मोदी ने ट्वीट किया कि भारत के लिए आपका प्यार देखकर अच्छा लगा। हम मानते हैं कि विश्व हमारा परिवार है और हम कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहते हैं।
webdunia
पीटरसन ने ट्वीट किया था कि भारत की उदारता और दयालुता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस देश से मुझे प्यार है। इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उस विमान की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें भारत में बनी वैक्सीन दक्षिण अफ्रीका रवाना हुई। पीटरसन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ जो बाद में इंग्लैंड में बस गए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीनों कानून वापस होंगे, तभी किसान अपने घर पर आराम करेगा : किसान महापंचायत