बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है कि वह कर्नाटक में भ्रष्टाचार और कुशासन व्याप्त होने के आरोपों को साबित करें। सिद्दारमैया ने मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, देश का प्रधानमंत्री होने के नाते आपकी बातों की पूरी विश्वसनीयता होनी चाहिए।
सिद्दारमैया ने लिखा, मैं इसलिए आपसे अनुरोध करता हूं कि कर्नाटक में 'भ्रष्टाचार और कुशासन व्याप्त' होने के अपने आरोपों को तथ्यों के साथ साबित करें। आइए, यह चुनाव गरिमा के साथ तथ्यों के आधार पर लड़ें।
मोदी ने अपने संदेश में लिखा था, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अपनी पार्टी का हित राज्य की जनता के हित से ऊपर रखा हुअ है। भ्रष्टाचार और कुशासन व्याप्त है। किसानों, नव मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग समेत समाज का हर वर्ग नाखुश है। (वार्ता)