Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हर दिन कुछ ऐसा करता हूं कोई न कोई नाराज हो जाता है- नरेंद्र मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हर दिन कुछ ऐसा करता हूं कोई न कोई नाराज हो जाता है- नरेंद्र मोदी
सूरत , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (09:41 IST)
*नरेंद्र मोदी लाइव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। आज सुबह प्रधानमंत्री ने कतारगाम इलाके में 400 करोड़ रुपए की लागत वाले किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। अस्पताल का उद्धाटन करने के बाद सूरत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सूरत में मुझे पहले वाला अपनापन मिलता है। पीएम ने कहा कि गुजरात के खेडू परिवार के संस्कार बहुत ऊंचे होते हैं, ये लोग गांव में मिट्टी खाकर बड़े हुए हैं और मैं खेडू परिवारों के बीच में पला बड़ा हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल बनाने वाली टीम को बधाई दी। उन्होंने साथ ही कहा कि मैं हर दिन हर दिन ऐसा काम करता हूं कि कोई न कोई नाराज हो ही जाता है। अब दवाई बनाने वाली कंपनियां जो पैसे ज्यादा लेते थे, उन्हें बुलाया और पूछा कि कितनी लागत लगती है। हमने पूछा कि जो दवाई 1200 रुपये में मिलती थी वह 80 रुपये में कैसे मिले। हमें 700 तरह की दवाइयों को सस्ता किया। अब सोचिए दवाई बनाने वाले मुझसे कितने नाराज होंगे। मोदी सरकार ने हेल्थ पॉलिसी जारी की है। हमारी सरकार ने स्टेंट के दाम कम करवाएं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि सूरत ने स्वच्छता के मामले में लोगों के सामने मिसाल कायम की है। लोग रविवार को रोड शो नहीं सूरत की सफाई देख रहे थे। अगर स्वच्छता रहे तो बीमारी खत्म होगी। मैं योग के लिए पूरे विश्व में स्वस्थ शरीर के लिए विश्व में कार्यक्रम चला रहा हूं। हम इंद्रधनुष योजना के तहत उन माताओं को खोज रहे हैं जिनका टीकाकरण नहीं करवाया। सरकार खोज खोजकर लोगों को सेवा करने का बीड़ा उठा रही है।
 
मोदी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं दुविधा में हूं कि गुजराती में बोलूं या हिन्दी में। आपके काम का देश को पता चलना चाहिए, इसलिए हिंदी में बोल रहा हूं, मैं काम शुरू करता हूं तो पूरा भी करता हूं, सूरत का अस्पताल इसका उदाहरण है।'

उन्होंने कहा, *हमारा देश जनशक्ति सेवाभाव से चलता है। सरकारों नहीं जनता से देश चलता है। हमने समाज की भलाई की दिशा में काम हो रहा है। मेरे काम से रोज कोई न कोई नाराज होता है। हमारी सरकार ने स्टेंड के दाम कम कराए। जेनरिक दवाओं के भाव कम कराए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करीब 500 करोड रुपए की लागत से बने एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के बाद अपने खास मजाकिया लहजे में कहा कि वह इस अवसर पर शुभकामना देने की बजाय 'शाप' देना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल ऐसी जगह होती है जिसके फलने फूलने की शुभकामना नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि वह अगर किसी हीरे की कंपनी या ऐसी किसी चीज का उद्घाटन कर रहे होते तो उसे फलने फूलने की शुभकामना देता पर एक अस्पताल ऐसी जगह नहीं होती जिसके बारे में ऐसा किया जा सके। इसलिए मैं शाप देता हूं कि यहां किसी को भी आने की जरूरत ना पड़े और अगर कोई मरीज यहां आ भी जाएं तो एक बार में ही इतना अच्छा इलाज हो जाए ताकि उसे दुबारा यहां नहीं आना पडे।
 
इससे पहले मोदी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल की मौजूदगी में अपने संबोधन में कहा कि वह इस अस्पताल के लिए 500 करोड का दान देने वाले लोगों की वाहवाही इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि वह जानते हैं कि ये लोग दान देने की भावना से ही पले बढ़े हैं।
 
मोदी ने कहा कि सूरत एक ऐसी जगह है जहां उन्हें यह नहीं लगता कि प्रधानमंत्री के पद पर जाने के कारण लोगों से उनका एक तरह का दुराव हो गया है। उन्होंने स्थानीय पाटीदार समाज के लोगों, जिनके ट्रस्ट ने उक्त अस्पताल का निर्माण कराया है, को अपने परिवार का भाग बताते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री होने के बावजूद इन लोगों ने आज सुबह उन्हें नाश्ते में सौराष्ट्र की पारंपरिक भाखरी भेजी।
 
गौरतलब है कि मिशन गुजरात के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रविवार को सूरत में एक रोड शो में भारी जनसैलाब का अभिवादन स्वीकार करने के बाद आज उनका दूसरा दिन है। अपने इस दौरे में मोदी पाटीदार समाज के लोगों को संबोधित करेगे। इससे पहले उन्होंने सूरत में पाटीदार समाज की बनाए गए मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया इसके बाद वे पाटीदार समाज के ही डायमंड कारोबारी की फैक्टरी का उद्घाटन करेंगे। यहीं पर वे पाटीदारों को संबोधित भी करेंगे।
 
गौरतलब है कि पिछले दिनों पाटीदारों का आंदोलन गुजरात सरकार के लिए अच्छी खासी मुसीबत बना। आरोप लगते रहे हैं कि पाटीदार आंदोलन को गुजरात सरकार सही तरीके से संभाल नहीं पाई, जिसके चलते बात इतनी बढ़ी। आरक्षण के मुद्दे पर बीते करीब दो साल से पाटीदार समाज नाराज है और उन्होंने कई बार आंदोलन भी किया है।
 
दरअसल, रविवार शाम पीएम सूरत पहुंचे थे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक उनके रोड शो को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई। कई डिस्को लाइट लगी थीं और करीब 10 हजार से ज्यादा बाइकर भी इस रैली में शामिल हुए। पीएम मोदी सूवी की सन रूफ से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन करते रहे।
 
यह प्रधानमंत्री मोदी का इस वर्ष उनके गृह राज्य का दूसरा दौरा है। उन्होंने इससे पहले आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देशभर से आई महिला सरपंचों को संबोधित करने के लिए गांधीनगर का दौरा किया था।

आज का कार्यक्रम :
*पीएम मोदी आज सुबह 8.30 बजे सूरत के सर्किट हाउस से कतारगाम इलाके के लिए रवाना होंगे।
*सुबह 9 बजे कतारगाम इलाके में 400 करोड़ रुपए की लागत वाले किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
*सुबह 9.30 बजे कतारगाम इलाके के कम्यूनिटी हॉल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
*सुबह 10.35 बजे इच्छापुर गांव में हीरा बोर्से एसईजेड में हरि कृष्ण एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की हीरा पालिशिंग इकाई का उद्घाटन करेंगे।
*सुबह 11.45 बजे तापी जिले के बीजापुर गांव में सुमुल डेयरी प्लांट का उध्याटन और डेयरी के अन्य प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।
*दोपहर 1 बजे केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नगर हवेली स्थित सिलवासा जाएंगे, यहां मोदी नयी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
*शाम 4.30 बजे सौराष्ट्र के बोटाद में बोटाद और आसपास के जिलों के लिए साउली परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे।
*आपको बता दें कि इन सब कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी शाम 6.20 बजे बोटाद से भावनगर एयरपोर्ट जायेंगे और वहां से शाम 6.50 बजे भावनगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में एक पत्थरबाज को जीप से बांधने का सच