Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 17 April 2025
webdunia

रोड शो के दौरान महिला ने मोदी पर फेंकी चूड़ियां (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi
, बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (20:21 IST)
वडोदरा। गुजरात में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इस चुनाव प्रचार में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब तक यहां भाजपा को विशेषकर कांग्रेस और 'आप' के ही विरोध का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब तो आम जनता भी केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में खुलकर सामने आ गई है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी की जन्‍मभूमि गुजरात को उनकी राजनीति का गढ़ माना जाता है। जहां से उन्‍होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। लेकिन आज उनके इसी गढ़ में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो शायद पहले कभी नहीं देखा गया। वो यह कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के वडोदरा रोड शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला विरोध स्‍वरूप कथित तौर पर उन पर चूड़ियां फेंकती नजर आ रही है।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वडोदरा में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जब अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और मोदी की गाड़ी आगे बढ़ रही थी, इसी बीच, सड़क किनारे से एक महिला ने उन पर कुछ फेंका। जबकि उस समय उनकी दोनों तरफ भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी थे। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री से नाखुश एक महिला ने उन पर चूड़ियां फेंकीं।  
हालांकि महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। विरोध करने वाली महिला का नाम चंद्रिका बेन बताया जा रहा है। इस बीच, एक टि्वटर हैंडल पर चंद्रिका की यही तस्वीर जारी करते हुए लिखा गया है कि गुजरात की यह क्रांतिकारी वीरांगना चंद्रिका सोलंकी ने 45 हजार आशा वर्कर बहनों को न्यूनतम वेतन तक नहीं देने पर प्रधानमंत्री मोदी पर चूड़ियां फेंकीं।
 
खबरों के मुताबिक, वीडियो में हालांकि प्रधानमंत्री मोदी पर महिला कुछ फेंकती नजर आ रही है, लेकिन यह साफ नहीं दिखाई दे रहा है कि उसने क्या फेंका है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जिसमें कहा जा रहा है कि महिला ने प्रधानमंत्री मोदी पर चूड़ियां फेंकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-न्यूजीलैंड पुणे वन-डे का ताजा हाल